कोरबा के नये कलेक्टर बने सौरभ कुमार,जानें कौन है सौरभ कुमार

- Advertisement -

कोरबा@M4S:छत्तीसगढ कैडर के 2009 बैच के IAS अफसर हैं। मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले सौरभ कुमार हैं। उन्होंने यह डिग्री उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थिति मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान प्राप्त की है। आईएएस अफसरों की  जारी ट्रांसफर लिस्ट में सौरभ कुमार का भी नाम है। उन्‍हें कोरबा का कलेक्टर बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से आईएएस अफसरों को नई पदस्थापना मिल गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 14आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। इनमें से बिलासपुर के नए कलेक्टर आईएएस संजीव कुमार झा होंगे और कोरबा के कलेक्टर सौरभ कुमार को बनाया गया है।सौरभ कुमार अभी बिलासपुर जिला के कलेक्‍टर है। इससे पहले वे रायपुर और दंतेवाड़ा कलेक्‍टर रह चुके हैं। सौरभ रायपुर और बिलासपुर दोनों नियमों के आयुक्‍त भी रह चुके हैं। चिप्‍स के सीईओ का पद भी संभाल चुके हैं.  दंतेवाड़ा कलेक्टर रहते 2017में उन्हें नोटबंदी के बाद छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित पालनार गांव को कैशलेस गांव में बदलने के लिए नवाचार में उत्कृष्टता की श्रेणी में प्रधान मंत्री का पुरस्कार भी मिला। सौरभ कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों पुरस्‍कृत हो चुके हैं। दंतेवाड़ा में सौरभ कुमार ने कई नवाचार किए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!