- Advertisement -
कोरबा@M4S:आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली में 18 दिसंबर को आयोजित है, जिसमें देश के सभी जगह से राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भाग लेंगे। कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्य सत्येंद्र यादव ने बताया कि आप पार्टी के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य से 12 लोगो को राष्ट्रीय परिषद की सदस्यों में शामिल किया गया है। इस बैठक में कोरबा जिला का नेतृत्व सत्येंद्र यादव करेंगे। यह बैठक आगामी भारतीय राजनीति की मद्देनजर बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं। इस बैठक में आगामी चुनाव और संगठन निर्माण को लेकर विशेष फैसले लिये जाएंगे।