सरपंच प्रत्याशी ने की पुन: गणना की मांग

- Advertisement -

कोरबा@M4S:जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत बुढ़ापारा मतदान केन्द्र क्रमांक-87 के सरपंच पद के मतपत्रों की पुन:गणना कराने की मांग प्रत्याशी ने की है। यहां 20 फरवरी को मतदान हुआ है।
रिटर्निंग ऑफिसर को लिखे आवेदन में सरपंच प्रत्याशी रामकुमार मरकाम ने बताया कि वह ग्राम पंचायत बुढ़ापारा से सरपंच पद के लिये चुनाव चिन्ह हस्त चलित पम्प छाप में प्रत्याशी है, जो कि दिनांक 20/02/2025 को संपन्न हुये मतदान में मतदान केन्द्र क्रमांक 87 बुढ़ापारा में उसका कोई मतगणना अभिकर्ता नियुक्त नहीं था। उसका चुनाव चिन्ह “हस्त चलित पम्प” क्रम संख्या 04 में है और अन्य प्रत्याशी युवराज सिंह का चुनाव चिन्ह “अनाज बरसाता किसान” छाप क्रम संख्या 06 में है। मतगणना समय उपस्थित अभिकर्ताओं के द्वारा कुल मतदान संख्या 541 बताया गया, जिसमें से 45 मत निरस्त पाया गया और क्रमश: चश्मा छाप को 14, गिलास छाप को 22, नारियल पेड़ छाप को 37, हस्त चलित पम्प को 224, ताला चाबी छाप को 20, अनाज बरसाता किसान छाप को 185 मत प्राप्त होना बताया गया, जिसमें कुल प्राप्त मतों की संख्या 541 है जो कि सभी प्रत्याशियों को प्राप्त मत तथा निरस्त मतो की कुल संख्या 547 हो रहा है। स्पष्ट रूप ये 6 मतों का अंतर है। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक-88 कुरथा में उसे 75 मत एवं अनाज बरसाता किसान छाप को 116 मत प्राप्त हुये हैं। दोनों प्रत्याशियों में हार-जीत का अंतर 2 मतों का बताया गया है। कुल मतों की संख्या एवं प्राप्त मतों की संख्या में अंतर होने से आवेदक ने अपने साथ धांधली कर धोखाधड़ी की आशंका व्यक्त की है। मतदान केन्द्र क्रमांक 87 बुढ़ापारा में हुये मतगणना से असंतुष्ट बताते हुए पुर्नगणना स्पष्ट एवं बारीकी से कराये जाने का आग्रह किया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!