Samsung Galaxy A42 5G के बारे में मिली नई जानकारी, जानें क्या रहेगा खास

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):Samsung Galaxy A42 स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है। यह जानकारी चीन की 3C वेबसाइट पर जारी की गई लिस्टिंग से मिली है। उसके मुताबिक, यह फोन कंपनी का पहला बजट 5जी फोन होगा। अभी वेबसाइट ने कंपनी को गैलेक्सी ए42 के लिए मिले सर्टिफिकेशन से 5000 एमएएच के बैटरी की जानकारी दी है। इस फोन का नंबर SM-A426B है और बैटरी का मॉडल नंबर EB-BA426ABY है।

बीते समय में आई Sammobile की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी Samsung Galaxy A42 स्मार्टफोन को किफायती 5जी स्मार्टफोन के तौर पर अगले साल लॉन्च करेगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी ए42 स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-A426B दिया गया है, मॉडल नंबर के अनुसार इस को गैलेक्सी ए42 5जी का इंटरनेशनल वेरिएंट होना चाहिए। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनी गैलेक्सी ए42 के 5जी वेरिएंट के अलावा 4जी वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। इस रिपोर्ट में फोन के स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी दी गई है।

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी ए42 5जी स्मार्टफोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी, जो इस कैटगरी में एक स्मार्टफोन के लिए आम बात है। बता दें, Samsung Galaxy A41 स्मार्टफोन में 64 जीबी स्टोरेज दी गई थी। रिपोर्ट में कलर ऑप्शन की भी जानकारी मिली है, जिसके अनुसार यह स्मार्टफोन ग्रे, ब्लेक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। स्टोरेज व कलर ऑप्शन के अलावा कोई और जानकारी सामने नहीं आई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!