मॉस्को पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद आगबबूला हुआ रूस, कहा- अमेरिका और नाटो की मदद के बिना अटैक संभव नहीं!

- Advertisement -

मॉस्को(एजेंसी):मॉस्को में हुए यूक्रेनी ड्रोन हमले को लेकर रूस ने अमेरिका और नाटो (NATO) की जमकर आलोचना की और ड्रोन हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया।

इस बीच यूक्रेन का भी बयान सामने आया। जिसमें युद्धग्रस्त कीव ने दावा किया कि पूर्वी खार्कीव क्षेत्र के पेरवोमैस्की शहर पर रूसी हमले में 12 बच्चों सहित 43 लोग घायल हो गए।

मॉस्को पर हुए पांच ड्रोन हमले

रूस और यूक्रेन के बीच 17 महीने से युद्ध छिड़ा हुआ है और कोई भी देश पीछे हटने को राजी नहीं है। इस बीच मॉस्को में मंगलवार को कम से कम पांच यूक्रेनी ड्रोन हमले हुए। हालांकि, रूसी वायुसेना ने इन ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया, लेकिन इन हमलों को लेकर रूस आगबबूला नजर आ रहा है और इस हमले को आतंकवादी कृत्य करार दिया है।

रूसी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ड्रोन हमले अमेरिका और नाटो द्वारा कीव शासन को प्रदान की गई मदद के बिना संभव नहीं होंगे। पश्चिम ड्रोन संचालकों को ट्रेनिंग दे रहा है। साथ ही ऐसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए आवश्यक खुफिया जानकारी मुहैया करा रहा है।

यूक्रेनी ड्रोन को किया गया नष्ट

रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, मॉस्को के बाहरी इलाके में पांच में से चार ड्रोन को नष्ट कर दिया गया, जबकि एक ड्रोन को तकनीकी मदद से निष्क्रिय किया गया।

हालांकि, इस हमले में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बता दें कि ड्रोन हमले के चलते शहर के एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कुछ देर के लिए बंद किया गया था।

इससे पहले मई की शुरुआत में क्रेमलिन के ऊपर से दो ड्रोन मार गिराए गए थे और बाद में फिर मॉस्को की ऊंची इमारतों पर ड्रोन हमले की खबर सामने आई थी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!