RS17,000 से भी कम में लॉन्च हुआ Xiaomi का 32 इंच Smart TV, फीचर्स में दे रहा महंगे टीवी को मात

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी): ने भारत में एक नया 32 इंच का स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। इस स्मार्ट टीवी को कंपनी ने 5A Pro 32 नाम दिया है। नया टेलीविजन इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए स्मार्ट टीवी 5A के लेटेस्ट वर्जन के रूप में आया है। Xiaomi का लेटेस्ट 32 इंच स्मार्ट टेलीविजन डॉल्बी ऑडियो, डीटीएस: एक्स और विविड पिक्चर इंजन जैसे खास फीचर्स से लैस है। ये टीवी किफायती सेगमेंट में स्मार्ट टीवी खरीदने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है:

Xiaomi Smart TV 5A Pro 32: कीमत और उपलब्धता
Xiaomi Smart TV 5A Pro 32 की कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है। टेलीविजन जल्द ही देश भर के Mi.com, Amazon, Flipkart, Mi Homes और रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

 

Xiaomi Smart TV 5A Pro 32 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
टेलिविज़न में एक प्रीमियम मैटेलिक डिज़ाइन है और यह बेज़ल-लेस डिस्प्ले के साथ आता है। Xiaomi स्मार्ट टीवी 5A प्रो 32 में 1336×768 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन वाला 32 इंच का एचडी रेडी पैनल है। टेलीविजन विविड पिक्चर इंजन के साथ आता है। Xiaomi Smart TV 5A Pro 32 24W स्पीकर के साथ आता है। टेलीविजन ऑडियो सेटअप डॉल्बी एटमॉस और डीटीएस वर्चुअल: एक्स को सपोर्ट करता है।

टेलीविजन क्वाड-कोर कोर्टेक्स ए53 प्रोसेसर के साथ आता है जिसे माली जी31 एमपी2 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। स्मार्ट टीवी 5ए प्रो 32 में 1.5GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है। टेलीविजन Android TV 11 के टॉप पर PatchWall UI चलाता है। Xiaomi का रिमोट क्विक म्यूट, क्विक वेक और क्विक सेटिंग्स बटन जैसे फीचर्स के साथ आया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!