RS विपक्ष का हंगामा, विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर सभापति करेंगे फैसला

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मानव संसाधन राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया राज्य सभा में विपक्ष के निशाने पर हैं। संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के सदस्यों का हंगामा जारी है। विपक्षी सदस्य कठेरिया को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले राज्यसभा में मंगलवार को अन्नाद्रमुक सदस्यों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के पुत्र से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए भारी हंगामा किया जिसके कारण राज्यसभा की बैठक तीन बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की बैठक शारू होते ही अन्नाद्रमुक सदस्यों ने चिदंबरम के पुत्र का मुद्दा उठाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आसन के समक्ष आ गए। इन सदस्यों ने पर्चे और एक अंग्रेजी अखबार की प्रतियां भी लहराई। उप सभापति पी जे कुरियन ने अन्नाद्रमुक सदस्यों से सदन में पर्चे और अखबार न दिखाने और अपने स्थानों पर लौट जाने को कहा। इसी बीच बसपा प्रमुख मायावती और जदयू नेता के सी त्यागी ने कुछ कहना चाहा लेकिन हंगामे के कारण उनकी बात सुनाई नहीं दी। कुरियन ने कहा कि सदस्य इस बारे में अपनी मांग सरकार के समक्ष रखें। उन्होंने सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने और शून्यकाल चलने देने को कहा। हंगामा थमते न देख कुरियन ने 11 बज कर दस मिनट पर बैठक 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। एक बार के स्थगन के बाद बैठक जब 11 बज कर बीस मिनट पर दोबारा शुरू हुई, तो अन्नाद्रमुक सदस्य चिदंबरम के पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए फिर आसन के समक्ष आ कर नारेबाजी करने लगे। कुरियन ने शून्यकाल के तहत सदस्यों से अपने अपने मुद्दे उठाने को कहा। कुछ सदस्यों ने अपने अपने मुद्दे भी उठाए। इसी दौरान अन्नाद्रमुक सदस्य आसन के समक्ष धरने पर बैठ गए। कुरियन ने उनसे कहा कि इस मुद्दे पर आसन कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि सदस्य अपनी मांग सरकार के सामने रखें। उप सभापति कुरियन ने हंगामा कर रहे अन्नाद्रमुक सदस्यों से कहा आप मेरे लिए परेशानी नहीं खड़ी करें। मैं सरकार नहीं हूं। उन्होंने सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने और कार्यवाही चलने देने को कहा। अपनी बात का असर नहीं होते देख उन्होंने करीब साढ़े ग्यारह बजे बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी। नहीं थमा हंगामा दोपहर बारह बजे प्रश्नकाल शुरू होने पर भी अन्नाद्रमुक सदस्यों का हंगामा नहीं थमा और बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी। बैठक शुरू होते ही अन्नाद्रमुक सदस्य आसन के समक्ष आकर चिदंबरम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे वहीं कांग्रेस के कुछ सदस्य विशेषाधिकार हनन संबंधी अपने नोटिस का मुद्दा उठाने लगे। सदन में शोरगुल जारी रहने के बीच ही रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने दो पूरक सवालों के जवाब दिए। सभापति हामिद अंसारी ने अन्नाद्रमुक सदस्यों से अपने स्थानों पर लौटने और समाचार पत्र की प्रति नहीं लहराने की अपील की। सदन में हंगामा थमते नहीं देख सभापति अंसारी ने 12 बजकर 17 मिनट पर पहले 15 मिनट के लिए और फिर दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!