पुलिस ने की जिले की नाकाबंदी, मोटर सायकल में आए थे 7-8 डकैत
रायगढ़@M4S:जगतपुर रोड स्थित एक्सिस बैंक में साढ़े सात करोड़ रुपये की डकैती हुई है। सुबह 8 से 9 बजे के बीच 7 लोगों ने डकैती को वारदात दिया। उस समय बैंक का सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर नहीं आया था जिस का भरपूर फायदा डकैतों ने उठाया और बैंक में घुसते ही वहां मौजूद पांच लोगो को उन्होंने कमरे में बंद कर दिया और बैंक मेनेजर को चाकू मार कर घायल कर दिया। डकैतों के करीब साढ़े सात करोड़ रुपए लूट कर फरार होने की ख़बर पुलिस को लगते ही बड़े अधिकारियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिले की चारो ओर से नाके बंदी कर दी गई है आने जाने वालों की सघन जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक डकैत मोटर सायकल में आए थे और उनके पास देसी कट्टा था। उनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। बैंक में घुसते ही उन्होंने कट्टा दिखाकर मौजूद लोगों को धमकाया और सभी को कमरे में बंद कर दिया था। डकैती के पैटर्न से अंदाजा लगाया जा रहा है कि डकैतों ने रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया है। बैंक में सुबह होने से ग्राहकों की भीड़ नही होने का भी पूरा फायदा डकैतों ने उठाया। इसके पहले भी लैलूंगा में कुछ दिन पहले बैंक में चोरी का प्रयास किया गया था जिसमे सभी अपराधी पकड़े गए थे। जिले में बैंक डकैती की यह अबतक की तीसरी बड़ी घटना है। डकैती और चोरी की सभी घटनाओं में पुलिस को सौ प्रतिशत सफलता मिली है और सभी डकैत और चोर पकड़े गए थे। इस घटना को भी पुलिस चुनौती के रूप में ले रही है खुद डीआईजी, एसपी और सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर रहे है। डकैत नगद रकम के साथ सोने के आभूषणों भी लूट कर ले गए है जो तीन काले बेगो में भरी हुई थी.
वारदात के बाद डकैतों के मोटर सायकल में ढिमरापुर की और भागने की जानकारी सामने आई है। मौके पर डीआईजी राम गोपाल गर्ग, एसएसपी सदानद कुमार ए एस पी संजय महादेवा एस डी ओ पी सायबर ब्रांच दीपक मिश्रा टी आई शनीप रात्रे के साथ कोतरा रोड जूटमिल टी आई सहित फायरेंसिक एक्सपर्ट एवं पुलिस स्टाप जांच में जुटा है। डकैतों ने वारदात को बड़े आराम से अंजाम दिया है इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमे काले कपड़े पहने एक युवक मोटर सायकल पर काला बेग रखता नजर आ रहा है उसके बाद वह फिर से बैंक में जाता है और दूसरे साथी के साथ दो और बैग लेकर वापस आता है और दोनो युवक मोटर सायकल में बैठकर आराम से ढिमरापुर की ओर चले जाते है यदि यही युवक डकैत है तो जिस तरीके से वे इत्मीनान से बिना किसी हड़बड़ी और घबराहट के फरार हुए उस से पता चलता है की या तो वे पुराने अपराधी है।