टाट्पट्टी एवं खप्परैल के विद्यालय से पढे़ राजस्व मंत्री ने  गुरूदक्षिणा दी नवीन विद्यालय का किया लोकार्पण एवं अन्य विकास कार्यो की भूमिपूजन की

- Advertisement -

कोरबा@M4S: पालिक निगम कोरबा द्वारा एस.ई.सी.एल. के सी.एस.आर. मद से 06 करोड़ 61 लाख 25 हजार रूपये की लागत से आदिवासी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा के नवीन भवन निर्माण कराया गया हैं, आज आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने उक्त भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, विद्यालय के पूर्व प्राचार्य गौरेलाल दुबे, डी.आर.सारथी एवं जितेन्द्र तिवारी, प्राचार्य श्रीमती इंदू अग्रवाल, डी.पी.एस.स्कूल से सतीश शर्मा, एम.आई्र.सी.सदस्य संतोष राठौर, सपना चौहान, पार्षद सुरेन्द्र जायसवाल, दिनेश सोनी, डिप्टी मैनेजर भानू सिंह, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, के.एन.कालेज शिक्षण समिति के पूर्व अध्यक्ष जसराज जैन वर्तमान अध्यक्ष किशोर शर्मा, श्यामल मलिक, रायगढ़ आये श्री गुप्ता, एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी एवं आरिफ खान, रामगोपाल यादव भी उपस्थित थे।


मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा के नवीन भवन के लोकार्पण अवसर पर कहा किकोरबा पुराना शहर स्थित सबसे पुराना और पहला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (आदिवासी विकास विभाग) छत्तीसगढ़ प्रदेश में नम्बर-1 शासकीय विद्यालय होगा। इस विद्यालय को सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है, उन्होने आगे कहा कि कोरबा में शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, सड़क, पानी, बिजली पर व्यापक रूप से कार्य किए गए हैं, जो लगातार जारी है, कोरबा के विकास में, लोगों को सुख-सुविधा मुहैया कराने की दिशा में कोई अवरोध उपस्थित नहीं होने दिया जाएगा।
वार्ड क्र. 01 अंतर्गत 106.75 लाख रूपय की लगात से ओवर ब्रिज से सर्वमंगला पुल तक फुटपाथ एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, सर्वमंगला पारा वार्ड क्र. 01 में 29.63 लाख रूपये की लागत से सी.सी.रोड एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 01 में मिशन रोड से मिठाई फैक्ट्री तक 18.56 लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड व नाला निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 01 आनंद फ्लोरमिल से नूतन घर तक 25 लाख रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली, स्लैब कव्हर एवं फुटपाथ का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 01 सर्वमंगला पुलिया के पास तिराहा में 8.26 लाख रूपये की लागत से सौदंर्यीकरण हेतु विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे आज इस बात की अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मैंने जिस विद्यालय में जमीन पर टाट्पटी पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण की थी, उसी विद्यालय के भव्य एवं सर्वसुविधायुक्त भवन का लोकार्पण मेरे हाथों से किया गया है। मैं सन 1977 से 1980 तक में इस विद्यालय में अध्ययरत था, तब मैने 1980 में प्रेसीडेंट (शाला नायक) का चुनाव हुआ तो मुझे शाला नायक चुना गया, उस समय श्री एम.पी.गुप्ता जी प्राचार्य थे। उसी समय सन 1980 में तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह कोरबा में विकास कार्यो के भूमिपूजन के अवसर पर आये हुए थे, तो हमने तत्कालीन मुख्यमंत्री को काला झण्डा दिखाकर पी.जी.कालेज की मांग रखा था। तब प्रशासन मंे भू-चाल आ गया था, तहसीलदार और थानेदार मेरे घर आये थे कि आपने क्या कर दिया कि हमें आपके यहॉं आना पडा, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री ने हमारी मांगों को स्वीकार करते हुए कोरबा के विकास कार्यो के भूमिपूजन के अवसर पर ही एक साथ पी.जी.कालेज की भूमिपूजन किया। कोरबा में ट्रेनों कीे अत्यधिक समस्याएं थी, टेªनों की मांग हेतु हमने संघर्ष किया था, कोरबा में लॉ कालेज की स्थापना किया गया। कोरबा के हर क्षेत्र के विकास कार्य किया गया, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कालेज, खेलकूद एकेडमी की स्थापना, धार्मिक क्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र, उद्यानों की व्यवस्था की गई है, जब हम लोग पढ़ते थे, तो मैत्री गार्डन देखने भिलाई गए थे, उससे भी बड़ा तथा उससे ज्यादा विकसित हमारा कोरबा का अशोक वाटिका उद्यान निर्माण कराया गया है, जो छत्तीसगढ़ में उससे बड़ा उद्यान कोई नहीं है, हमने सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किया है, कोरबा से आने-जाने हेतु सभी क्षेत्रों में सुगम रास्ता बन गया है। कोरबा शहर के आंतरिक में नगर निगम द्वारा सड़कों का जाल बिछा दिया गया है, जिसके कारण आप कोरबा के किसी भी क्षेत्र में सुगमतापूर्वक जा सकते है। उन्होने कहा कि इस विद्यालय से मेरे साथ पढे़ सहपाठीबंधु आज विभिन्न क्षेत्रों में जैसे उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जब मैं प्रेसीडेंट था और हमारे स्कूल में कार्यक्रम हो रहा था, उस समय मुख्य अतिथि के तौर पर तत्कालीन संसदीय सचिव मंचस्थ थे तब मैंने दृढ़संकल्प लिया था कि आज वे ऊपर बैठे हैं, मैं भी इस विद्यालय में ऊपर बैठूंगा, बाकी सब नीचे बैठेंगे। राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने यह बताया कि एस.ई.सी.एल. की सी.एस.आर.मद से कोरबा में फोरलेन सड़कों के लिये विकास कार्य हेतु राशि उपलब्ध कराया गया है।
राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पेयजल समस्याएं व्याप्त थी, जिसे पेयजल आवर्धन योजना अंतर्गत कोरबा शहर के सभी वार्डो में पेयजल की समस्या का सम्पूर्ण निदान किया जा चुका है, वहीं ऊर्जाधानी कोरबा क्षेत्र की बरसों से अंधेरे में डूबी बस्तियों में बिजली जैसी महत्वपूर्ण सुविधा पहुंचाई गई, गली-गली में स्ट्रीट लाईट लगी, सड़क, नाली, सामुदायिक भवन सहित अन्य विकास कार्य व्यापक रूप से हुए, लोगों की बरसों पुरानी समस्याएं दूर हुई। उन्होने कहा कि कोरबा के विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा खुले दिल से सहयोग व आशीर्वाद दिया जा रहा है, जिसके लिए मैं उनके प्रति आभार प्रकट करता हूॅं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर राजकिशेार प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि सपना का महत्व  तभी है जिन्हें देखने के बाद पूरा किये बिना नींद नहीं आती हैं, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उसे लेवल के सपने देखते हैं और उन्हें धरातल पर लाते हैं, ऐसे कोरबा के दुलारे, लाडले, लोकप्रिय, मुख्य अतिथि से मैं अत्यंत खुश हूॅं कि उन्होने ढाई साल पहले इस विद्यालय को बनाने के लिये अथक प्रयास, कड़ी मेहनत से इस विद्यालय को बनाने हेतु प्रयास किया था, जिसका प्रतिफल आज हम सबको मिल रहा है, कोरबा के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किये हैं, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक, जलप्रदाय, कोरबा वासियों के लिए मेडिकल कालेज, कोरबा में हर वार्डो में उद्यानों, बड़ी-बड़ी सड़कों का निर्माण कराना, सभी जगह पहुंचमार्ग, 07 आत्मानंद स्कूल एवं कालेज, हमर क्लीनिक, कोरबा क्षेत्र के जितने भी सामाजिक संगठन है, उनके सामाजिक गतिविधि हेतु अपने विधायकम मद से सामाजिक भवन, ग्रेवियार्ड, मुक्तिधाम, खेल स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना, मानिकपुर पोखरी को इको पार्क हेतु प्रस्तावित किया गया है, राजस्व मंत्री ने इस तरह से अनेकों कार्य किये हैं, आने वाले समय में उन्हें प्रदेश के बड़ी जिम्मेवारी मिलेगी, सी.एस.आर. के प्रमुख भानू सिंह जी को इस विद्यालय के निर्माण हेतु राशि उपलब्ध कराया गया, उसके लिये बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूॅं।
मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं वार्ड पार्षद संतोष राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिले में अपने आप अलग स्थान रखता है, जिले के हर क्षेत्र से यहॉं अध्ययन कर अपने मंजिल तक मुकाम हासिल किये हैं, यह विद्यालय पूर्व में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था, जब छत्तीसगढ़ में हमारी कांग्रेस सरकार आयी तो, बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा तथा विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य किया, तभी इस विद्यालय में पढ़े श्री जयसिंह भैय्या ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की उन्नयन हेतु आधारशिला रखते हुये एस.ई.सी.एल. के सी.एस.आर. मद से यह विद्यालय आज लोकार्पण हो रहा है, मेरे वार्ड में होने की वजह से मैं अत्याधिक खुशी एवं श्री जयसिंह अग्रवाल जी को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं साधुवाद देता हूॅ।
पूर्व प्राचार्य श्री डी.आर.सारथी ने कहा कि इस विद्यालय में मैं सन 1973 में पदस्थ हुआ था तब यहॉं खप्परैला का विद्यालय था, यहॉं एक विशाल वृक्षा था, जिसके नीचे बच्चे बैठकर पढ़ा करते थे, एन.सी.डी.सी.स्कूल, पी.डब्ल्यू.डी. रामपुर स्कूल के छात्र-छात्राएं यहॉं पढ़ने आते थे तो स्कूल को दो पालियों में लगाया जाता था, जब श्री जयसिंह अग्रवाल सन 1980 में शाला नायक बने तो उनके द्वारा सांसद श्री परसराम भारद्वाज जी से तीन कमरे का निर्माण करवाया गया, तभी से श्री जयसिंह अग्रवाल ने राजनीति क्षेत्र में कदम रख चुके थे, मैं चाहता हॅूं कि आज वे केबिनेट मंत्री हैं, आने वाले समय में वे उच्च ओहदे पर जाएं तथा उतोरत्तर विकास करें।
पूर्व प्राचार्य श्री गौरेलाल दुबे ने कहा कि जब इस विद्यालय में आया तो मुझे तीन वर्ष का प्राचार्य पद का अवसर मिला तो श्री जयसिंह अग्रवाल ने इस विद्यालय को छोड चुके थे और मेरा स्थानांतरण सरगबुंदिया हो गया था, उस यह काफी पुरानी विद्यालय थी, जयसिंह अग्रवाल एवं उनके मंत्रीमण्डल बहुत ही विकास कार्य किये हैं, इस विद्यालय में मेरा खून-पसीना बहा है, इसलिये यह विद्यालय मेरे लिये बहुत ही प्रिय है, जयसिंह अग्रवाल को आशीर्वाद दिया कि जियो हजारो साल तथा उनके द्वारा सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किये हैं, इसके लिये बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
पूर्व प्राचार्य श्री जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि श्री जयसिंह अग्रवाल को इस विद्यालय को नवीन बनाकर समर्पित किये हैं, इसके लिये उनको बहुत-बहुत धन्यवाद और मैं उन्हें आशीर्वाद देता हूॅं कि वे बहुत ही ऊंचाईयों पर जाएं, यही मेरा आशीष है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा की प्राचार्य इंदू अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के जन्मदिवस पर मेरे द्वारा इस विद्यालय हेतु 10 कमरों की मांग रखी गई थी, जिसे राजस्व मंत्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए मुझे कहा कि इस विद्यालय को भव्य,           सर्वसुविधायुक्त विद्यालय बनाने की संकल्प लिया और आज 32 कमरों वाला विद्यालय बनाकर विद्यालय परिवार को समर्पित किये हैं, सहीं मायने में आज जयसिंह अग्रवाल के द्वारा गुरूदक्षिणा दिये हैं, इसके लिये विद्यालय परिवार, शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं की ओर से उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करती हूॅं।
एस.ई.सी.एल. के डिप्टी मैनेजर श्री भानू सिंह ने कहा कि श्री जयंिसंह अग्रवाल के इस विद्यालय के उन्नयन हेतु प्रस्ताव सहित तैयार कर एस.ई.सी.एल.से मांग किया गया था, उसके अनुरूप एस.ई.सी.एल. का बहुत ही छोटा सा योगदान है, मंत्री जी के अथक प्रयास से यह भवन तैयार होकर आपके सामने समर्पित है तथा उन्होने यह भी बताया कि एस.ई.सी.एल. द्वारा नीट की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को सी.एस.आर. मद से निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
के.एन.कालेज कोरबा शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री किशोर शर्मा ने कहा कि जयसिंह अग्रवाल छात्र जीवन से ही कुशल नायक है, आज राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री, केबिनेट मंत्री हैं, कुशल नायक होने की वजह से आज कोरबा के हर क्षेत्रों में विकास कार्य किये हैं, किसी भी क्षेत्र को उन्हेाने नहीं छोड़ा है। मैं पत्रकार होने के नाते आज इस विद्यालय का एक छोर का भव्य का निर्माण किया गया है, मैं आशा करता हूूंॅ कि इस विद्यालय के आंशिक बचे हुए क्षेत्र को भी विकास कार्य करेंगे तथा हमारे के.एन.कालेज के विस्तार एवं उन्नयन हेतु सहयोग प्रदान करेंगे।
लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर श्रीकांत बुधिया, राजेन्द्र अग्रवाल, जयराज जैन, सुरेश सहगल, कुसुम द्विवेदी, मनोज शर्मा, जे.पी.अग्रवाल, लक्ष्मी देवांगन, अवधेश सिंह, महिपाल ंिसंह, प्रभात ंिसंह, नरेश सतानी, शिवबहादुर ंिसंह, सुशील पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, जवाहर अग्रवाल, शैलेश सोमवंशी, मनीष शर्मा, गंगाराम बिंझवार, दुष्यंत शर्मा, बी.एन.सिंह, भुनेश्वर राज, संजय यादव, संजय पटेल, नारायण अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, शशि अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, गुरूमित सिंह, दीपक अग्रवाल, कैलाश खैरवार, रमेश जायसवाल, बंटी शर्मा, जी.एस.शर्मा के साथ ही विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकागण एवं छात्र-छात्राएं के साथ ही अन्य प्रतिष्ठित नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!