राजस्व मंत्री ने मसीही समाज के सामुदायिक भवन किया लोकार्पण

- Advertisement -

कोरबा@M4S:राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज वार्ड क्र. 25 हेलीपेड स्थित राजस्व, आपदा, अधोसंरचना मद से मसीही समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन लोकार्पण किया। महापौर  राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता, सभापति श्यामसुंदर सोनी एवं मेयर इन काउंसिल, पार्षदगण, एल्डरमेनगण तथा समाज के प्रमुख सदस्यों के करकमलों से राजस्व, आपदा, अधोसंरचना मद से 39 लाख  60 हजार रूपये की लागत से बने इस सामुदायिक भवन को मसीही समाज समर्पित किया।
मुख्य अतिथि के आसंदी से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि आज हम सब पूरे क्रिश्चियन समुदाय की आवश्यकता को देखते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, अधोसंरचना मद से कोरबा क्षेत्र के लिए कुछ कामांे की स्वीकृति की गई है, 05 करोड़ रूपये की लागत से नगर पालिक निगम कोरबा की एयर कंडीशनर सभागृह, पुस्तकालय, सर्वमंगला मंदिर के पास एक सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण, तालाबों का सौदंर्यीकरण, विशेष फंड से जनता की मांग एवं समय की आवश्यकता को देखते हुए इसी मद से क्रिश्चियन समुदाय के लिए एक सामुदायिक भवन निर्माण कराया गया है। पहली बार कोरबा विधानसभा क्षेत्र का मैं विधायक बना तो मेरे से वरिष्ठ लोगों ने विधायक बनने पर या नेता बनने पर राजनीति एवं व्यवसाय करते हैं तथा मुझसे कहा कि आप क्या करोगे, तो मैंने उनसे कहा कि जब मैं 8-9वीं में पढ़ता था, उस समय से मेरा परिवार व्यवसाय से जुड़ा हुआ था, तब मैंने सोचा एवं उनसे कहा कि सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं अन्य क्षेत्रों में कोरबा का विकास का कार्य करूंगा, क्योंकि कोरबा में भारत के विभिन्न प्रांतों के लोग रहते हैं तथा मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि कोरबा क्षेत्र के विभिन्न प्रकार के विकास कार्यो के साथ-साथ उनके मांग एवं समय अनुसार मेरे विधायक मद से 99 प्रतिशत से विभिन्न समाजों के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया है। मेरी धर्मपत्नी जब महापौर थी तब भी महापौर मद से सभी समाजों के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राशि दे दिया गया, मैं जहॉं-जहॉं जाता हूॅं वहॉं महापौर भी मेरे साथ जाते हैं, उनके द्वारा भी महापौर मद से काम कराया जाता है। मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि सभी समाजों को उनके स्वयं के सामाजिक कार्यो हेतु सामुदायिक भवन हो, चाहे वह छोटा हो या बड़ा हो, जिस भी समाज के अपने स्वयं के सामुदायिक भवन किसी कारण से नहीं बने, उन्हें भी सामाजिक भवन हेतु विधायक मद की राशि से बनाया जाएगा।
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित मसीही समाज एवं सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि नगर पालिक निगम से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, अधोसंरचना मद से नवनिर्मित भवन समाज के लिए निसंदेह ही लाभकारी एवं उपयोगिता साबित होगी। कार्यक्रम में मसीही समाज के पदाधिकारी एवं बाहर से आए हुए मसीही समाजों के द्वारा मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य व अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत करते हुए मंचस्थ अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।
लोकार्पण कार्यक्रम में सभापति  श्यामसुंदर सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, संतोष राठौर, पालूराम साहू, फूलचंद सोनवानी, रोपा तिर्की, सुखसागर निर्मलकर, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, राजेन्द्र सूर्यवंशी, एल्डरमेन आरिफ खान, अभिनव तिवारी, मुकेश राठौर, आर.पी.जायसवाल, कुसुम द्विवेदी, अवधेश सिंह, राकेश पंकज, संजू अग्रवाल, अमित सिंह, राजेश यादव, बी.लकडा, जोगेन्द्र विश्वास, नितिन बेन, श्री चैनईया, दयासागर, रूपेन्द्र दिप, पास्टर छत्रपाल, पास्टर दाऊद, अनुपनाथ, प्रेमसागर नायक, रूपस, बरनबस लकडा, राजू कोसले, डी.रवि, भीमचन्द्र, आशीष, रघु, तेजस महिलांगे, जानी, अनंद दीप, रजत दास, आशिक मोंगरे आदि के साथ मसीही समाज के अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!