VIDEO RESQUE UPDATE:देवपहरी के गोविंदझुंझ वॉटर फॉल में फंसे चार पर्यटको को रेसक्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरबा जिले में आज हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी- नालों का जलस्तर बढ़ा है। जल स्तर बढ़ने के कारण पर्यटन स्थल देवपहरी के गोविंदझुंझ वॉटर फ़ॉल में भी बहाव की स्थिति निर्मित हुई है। यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे जांजगीर- चांपा जिले के 4 पर्यटक 2 युवक और 2 युवतियां फंस गए थे चारो लोग वाटर फॉल आए थे जो वाटर फाल में पानी होने के बावजूद फॉल के बीच में चले गए । इसी बीच बारिश होने से वाटर फॉल का जल स्तर बढ़ गया । जिससे सभी वॉटर फॉल के बीच में फंस गए थे ।
जैसे ही उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी लेमरू कृष्णा साहू को हुई, तुरंत मौके पर पहुचे, साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है, बताया जा रहा है कि जलस्तर और पानी का बहाव तेज है, जलस्तर कम होने व बहाव कम होने पर रेस्क्यू किया जाएगा, चारों पर्यटक व्यूप्वाइंट की छत पर चले जाने के कारण सुरक्षित हैं।

मशक्क़त के बाद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू टीम ने चारों को सुरक्षित बाहर निकाला

घंटो पानी के बीच फंसे रहने के बाद
रेसक्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से चारो पर्यटकों को सुरक्षित तेज़ पानी के बहाव के बीच रस्सी की मदद से बाहर निकाला।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!