DIAL 112,कोबरा1,नगर सेना की टीम ने बाढ़ में फंसे पांच लोगो रेस्कू कर सुरक्षित बाहर निकाला
कोरबा@M4S:कोरबा में बीती रात हुई मुसलाधार बारिश से जनजीवन को प्रभावित किया है,रात भर हुई बारिश से निचली बस्तियों में पानी भर गया,कई कच्चे मकान ढह गए,निगम क्षेत्र के दादर नाला में बाढ़ आ गई,नाले में पानी का स्तर इतना बढ़ गया है की पास में मौजूद जीवन लाल पांडे परिवार का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह डूब गया,डायल 112 को मदद लिए कॉल किया गया,जानकारी लगते ही डायल 112,कोबरा 1 की टीम के साथ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा मौके पर पहुंची तैर कर रेस्कू किया गया, नगर सेना के तैराक टीम की मदद पानी में फंसे परिवार के सभी सदस्यों को किसी तरह पांच लोगो सुरक्षित बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया,डायल 112,कोबरा 1,नगर सेना की रेस्कू टीम ने सराहनीय काम कर अपने कर्तव्यों का पालन किया।
RESQUE BREAKING@DIAL 112 हम बाढ़ में फंसे है,हमारी मदद करिए…देखें वीडियो…
- Advertisement -