‘पीएम मोदी ने मणिपुर पर सिर्फ दो मिनट बात की, वे संसद में लगातार हंस रहे थे’ राहुल गांधी का हमला

- Advertisement -

नई  दिल्ली(एजेंसी):कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मणिपुर में जारी हिंसा (Manipur Violence) को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला।

दो मिनट ही मणिपुर में बोले पीएम

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कल लोकसभा में दो घंटे 13 म‍िनट का भाषण द‍िया। इसमें से स‍िर्फ दो म‍िनट उन्‍होंने मण‍िपुर की बात की।

‘मणिपुर जल रहा है, पीएम हंस-हंसकर बात कर रहे हैं’

राहुल ने कहा कि मण‍िपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, दुष्कर्म हो रहे हैं, बच्‍चों को मारा जा रहा है और प्रधानमंत्री हंस-हंसकर बात कर रहे थे। मजाक कर रहे थे। ये ह‍िंदुस्‍तान के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता।कांग्रेस सांसद ने कहा,

‘पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं’

मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय सेना इस नाटक को दो दिन में रोक सकती है, लेकिन पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते।

मणिपुर जा सकते थे प्रधानमंत्री’

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि मैं आपका प्रधानमंत्री हूं, आइए बात शुरू करें, लेकिन मुझे कोई इरादा नजर नहीं आता… सवाल यह नहीं है कि 2024 में मोदी पीएम बनेंगे या नहीं, सवाल मणिपुर का है, जहां बच्चों को, लोगों को मारा जा रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!