RBI गवर्नर ने कहा- जनता की परेशानियों को कम करने की कोशिश जारी

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने नोटबंदी पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि केंद्रीय बैंक स्थिति की दैनिक आधार पर निगरानी कर रही है। उर्जित पटेल ने कहा कि आरबीआई उन नागरिकों की वास्तविक परेशानी को कम करने के लिये सभी जरूरी कदम उठा रहा है जो ईमानदार हैं और जिन्हें तकलीफ हुई है। उन्होंने कहा कि बैंकों में नकदी का प्रवाह बढ़ा है, प्रयास है कि स्थिति यथाशीघ्र सामान्य हो।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि नोट की मांग पूरा करने के लिये नोट मुद्रण कारखानों को पूरी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि नोट उपलब्ध हैं तथा बैंक उन्हें अपनी शाखाओं तथा एटीएम तक पहुंचाने के लिये मिशन के रूप में काम कर रहे हैं। पटेल ने कहा कि नये 500 और 2,000 रुपये के नोटों के डिजाइन ऐसे हैं कि उनकी नकल करना मुश्किल होगा।

आरबीआई गवर्नर ने जनता से नकद की जगह डेबिट कार्ड जैसे विकल्पों का इस्तेमाल करने की अपील की और कहा कि इससे लेन-देन सस्ता तथा आसान होगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!