स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के तहत बुधवारी बाजार ,महामाया मंदिर में रासेयो चैतमा ने चलाया मेगा स्वच्छता अभियान

- Advertisement -

कोरबा@M4S:स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चैतमा राष्ट्रीय सेवा योजना छेत्रीय निर्देशालय भोपाल डॉ अशोक श्रोती, युवा अधिकारी राजकुमार वर्मा,राज्य संपर्क अधिकारी डॉ नीता बाजपेयी, डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर, जिला संगठक प्रो वाय के तिवारी, प्राचार्य संरक्षक चंद्राणी सोम, शासन प्रशासन के निर्देश पर वीरेंद्र कुमार बंजारे ब्यख्याता,कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ,ब्यख्याता , ईको क्लब के मार्गदर्शन में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के थीम पर बुधवारी बाजार, महामाया मंदिर चलाया सिंगल यूज प्लास्टिक स्वच्छता अभियान। कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार बंजारे ने स्वंय सेवकों को बताया कि स्वच्छ और सुन्दर बनाने, आम जनमानस को शुद्ध वातावरण के लिए 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान “सतत् 155 घंटा स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान स्वभाव और संस्कार में स्थापित करना ही मुख्य उद्देश्य है, और यही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर बुधवारी बाजार चैतमा में 100 किलो प्लास्टिक एकत्रित कर क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के उद्देश्य से ग्राम पंचायत चैतमा में स्वच्छता अभियान का संदेश दिया। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबीन में डालें।

सूखा कचरा के प्रकार – प्लास्टिक, कागज़, इलेक्ट्रॉनिक, काँच, लोहा, ख़तरनाक को अलग-अलग रखें।
घर में होम कंपोस्ट बनायें।
घर के बीस कदम की दूरी तक साप्ताहिक श्रमदान कर आस-पास को साफ़ रखें।
घर के सामने नाली पर अतिक्रमण न करें और न ही कुछ उसमें डालें।
घर के शौचालय का पानी नाली में न डालें। अपने घर में सोखता सिस्टम बनायें।
वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य रूप से करें।
घर में गार्डन बनायें या गमला ज़रूर रखें।
कचरा को न जलायें।
खुले में शौच या पेशाब न करें।
स्वच्छता कार्यालय में:
गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखें।
कचरा को न जलायें।
शौचालय को साफ़ रखें।
महीने में एक दिन कैंपस की सामूहिक सफ़ाई करें।
कार्यालय में न थूकें।
कार्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करें।
गार्डनिंग और गमले की व्यवस्था करें।
आमजन के लिए पेयजल और बैठने की व्यवस्था करें।
कार्यालय में कबाड़ न रखें। मकड़ी जाला और धूल हटायें।
कार्यालय में गुटखा, पान, दारू का सेवन न करें।


नवीन सिंह जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पाली,ग्राम पंचायत चैतमा के सरपंच विपति बाई, उपसरपंच शाला विकास समिति के अध्यक्ष सुकालू प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ कैवर्त ,शीतल शर्मा, सीपी जायसवाल, राकेश शर्मा, ग्राम वासियों एवं ब्यख्याता सुरेन्द्र सिंह नेटी, संकुल प्रभारी दिलीप सिंह तंवर, विवेक ज्योति ने प्रशंसा की। मेगा स्वच्छता अभियान में स्वंय सेवक सुमित,विनय,करन,मिथलेश,पीयूष,थानेश्वर,करन,मितेश,सागर, राजरविंद्र,योगेश,दीपांशु,वीरेंद्र,पंकज,नीतीश,भूपेंद्र ,पंकज, अश्वनी,विमलेश्वरी,ज्योति,संध्या,तमन्ना,माही,चांदनी,रोशनी,हिमानी इत्यादि स्वंय सेवकों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!