कोरबा@M4S:कोरबा के सी एस ई बी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित पटेल सेल्स एजेंसी में कोलकत्ता की मालकम कंपनी ने पुलिस के साथ बुधवार को कॉपी राइट एक्ट के तहत छापामार कार्यवाई की गई,डुप्लीककेट मालकम कंपनी का टाइगर ब्रांड का दस जोड़ी सेफ़्टी जूता जप्त किया है, मालकम कंपनी के इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर कौशिक पंजा ने बताया की कोलकत्ता की ब्रांडेड मालकम कंपनी का टाइगर ब्रांड जूता इंडस्ट्रियल सेफ़्टी के उपयोग के लिए टाइगर नाम से जूता बनाती है,कंपनी को शिकायत मिली थी ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित पटेल सेल्स एजेंसी में मालकम टाइगर कंपनी के नाम से डुप्लीकेट जूता बेचा जा रहा,इसकी तस्दीक के बाद सी एस ई बी पुलिस सहायता केंद्र में लिखित शिकायत के बाद पुलिस के साथ कंपनी के अधिकारियो ने रेड कार्यवाई की जहां से दस जोड़ी डुप्लीकेट जूता जप्त किया,
ओरिजनल मालकम कंपनी का टाइगर जूते का एम आर पी एक हज़ार प्लस जी एस टी है,लेकिन पटेल सेल्स एजेंसी द्वारा 800 रुपए में बेचा जा रहा था,
सी एस ई बी पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी लक्षमण प्रसाद खूंटे ने बताया की कोलकत्ता की मालकम टाइगर कंपनी के नाम से ट्रांसपोर्ट नगर के पटेल सेल्स एजेंसी में डुप्लीकेट जूता बेचा जा रहा था,जिस पर छापामार कार्यवाई कर मौके से दस जोड़ी डुप्लीकेट जूता जप्त किया गया,कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्यवाई की जा रही है
पटेल सेल्स एजेंसी के संचालक गोविन्द पटेल ने बताया की मालकम टाइगर कंपनी का जूता कैश में मंगाया गया,जो जूता जप्त किया गया उनके अनुसार ओरिजनल जूता है,लेकिन जूता खरीदी किया गया उसके बिल के सवाल पर बहुत पहले ख़रीदा गया बताते हुए गोल मोल जवाब देते नज़र आए,सी एस ई बी पुलिस सहायता केंद्र कॉपी राइट का अपराध दर्ज जांच में जुट गई है।