कोरबा@M4S:स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय चैतमा राष्ट्रीय सेवा योजना छेत्रीय निर्देशालय अशोक श्रोती,युवा अधिकारी राज कुमार वर्मा, राज्य संपर्क अधिकारी डॉ नीता बाजपेयी, डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर,प्रो वाय के तिवारी जिला संगठक कोरबा, एवं प्राचार्य संरक्षक एच आर निराला के निर्देश पर कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा पर ब्यख्यान कार्यशाला रैली के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया गया। प्रभारी प्राचार्य चन्द्राणी सोम ने बताया कि हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा का पूरा पूरा ध्यान रखना चाहिए चाहे वह वाहन का प्रयोग करता हो या ना करता हो। मार्गदर्शन की कमी की वजह से आज सड़क हादसों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। इसलिए बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करना बहुत जरूरी है। सुरेंद्र कुमार नेटी ने बताया कि कई बार मां-बाप अपने अपरिपक्व बच्चों को दुपहिया वाहन चलाने के लिए दे देते हैं। इसकी वजह से बहुत सी बार बच्चों को गंभीर चोटें लग जाती हैं क्योंकि उन्हें सड़क सुरक्षा के रूल्स के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं होता। कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे ने बताया कि लोगों में यातायात के नियमों को लेकर जागरूकता नहीं है।
अपरिपक्व बच्चों द्वारा वाहन चलाना।
अधिक गति से वाहन को चलाना।
सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों को अनदेखा करना।
यातायात और सड़क सुरक्षा के नियमों पर बिल्कुल ध्यान ना देना।
सड़क सुरक्षा से जुड़ी हुई कुछ मुख्य सावधानियां
अगर आप सड़क पर पैदल चल रहे हैं तो हमेशा फुटपाथ का उपयोग करें। अगर कहीं पर फुटपाथ ना हो तो ऐसे में हमेशा सड़क के बाएं तरफ ही चलें।
सड़क पर वाहन चलाते समय कभी भी जल्दबाजी से काम ना लें और ना ही सिग्नल तोड़ कर रास्ता पार करने की कोशिश करें।
जो भी ट्रैफिक सिग्नल और नियम बने हुए हैं उनकी पूरी जानकारी रखने के साथ-साथ उनका हमेशा पालन करें। कभी भी चलती हुई बस से ना उतरें और ना ही चढ़ें। सडक सुरक्षा ब्यख्यान में भगीरथी श्रीवास ब्लाक सचिव स्काउड गाइड प्रभारी,विजेता चतुर्वेदी, राखी विंध्यराज,धनराज सिंह, पार्वती राम, नेताम मैडम,नबीउल्ला सिद्दिकी,आशीष सिंह,चंद्रमुखी साहू, मुरारीलाल धीवर ,संजीव तिवारी ब्यख्यान में सड़क सुरक्षा की जानकारी दी।राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक, स्काउड गाइड, सभी विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था में रैली निकाल कर जनजागरूकता संदेश दिया।