इटली/कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ की एक मात्र राष्ट्रीय स्तर की महिला शूटिंग की खिलाड़ी श्रुति यादव, जिन्हे गोल्डन गर्ल के नाम से भी जाना जाता है,राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय विभिन शूटिंग प्रतियोगियों में लगातार स्वर्ण व अन्य पदक पदक प्राप्त किए है,
श्रुति यादव के अभूतपूर्व राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों और हाल ही में देहरादून में आयोजित नैशनल गेम्ज़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और उनका चयन इटली में आयोजित “यूरोपीयन मास्टर गेम्स2019 ” में भाग लेने के लिए हुआ है।यूरोपीयन मास्टर गेम्स2019, इटली में श्रुति यादव ने भारत की ओर से 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल गेम में 2 गोल्ड मेडल प्राप्त कर विदेशी धरती में भारत का परचम लहराया, यूरोपीयन मास्टर गेम्स2019 ” 26 जुलाई से 4 ऑगस्ट 2019 इटली में हो रहे है, श्रुति यादव ने मीडिया४सपोर्ट से बातचीत में कहा की ये भारत देश और छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए गौरव का छड़ हैं,परिवार और खेल प्रेमी में श्रुति यादव की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे है.