उल्मा ए कोरबा की नेतृत्व में निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी शान्ति पुर्ण से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व -हाजी अखलाक

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर कोरबा शहर में जुलूस निकाला गया। जुलूस उल्मा ए कोरबा के नेतृत्व में शाही नूरी मस्जिद से निकाली गई ,जुलूसब की कयादत सलाहुद्दीन असरफ किछौछा शरीफ व शहर काजी कारी शब्बीर अहमद असरफी ने की जुलूस का जगह -जगह इस्तेकबाल( स्वागत ) किया गया जुलूस कोलयरी मस्जिद होते हुए मस्जिद गरीब नवाज़ से जामा मस्जिद से मदीना मस्जिद में जुलूस समापन हुआ । ईद मिलादुन्नबी का पर्व मुस्लिम धर्म मे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं शहर के मस्जिदों में गली व मोहल्ला को सजाया जाता है ,और रबीउल अव्वल के चाँद की 12 तारीख को शहरी छेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस निकाला जाता हैं । इस अवसर पर लोगो से गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद पेस की जाती हैं और जगह -जगह लोगो में सर्बत ,खीर,खीचड़ा, जूस बांटा जाता हैं।

इसी अवसर पर
सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक ने पूरे अवाम का आभार व्यक्त कर कहा कि पैगंबर मुहम्मद साहब का जन्म सऊदी अरब के मक्का शहर में 571 ईसवी को हुआ था. यह दिन इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, तीसरी रबी उल अव्वल महीने का 12 वां दिन था. इस दिन को खुशियों की तरह मनाते हैं , इसलिए इस पर्व को ‘ईदों की ईद’ कहा जाता है। इस आयोजन को सफल बनने में मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम जमात के जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़्वी ,सैयद असफाक अली,आरिफ खान(एलडरमैंन),सरवर हुसैन खान, असरफ अली,सेख मंसूर ,इमरान खान(राजा) ,अकरम खान,समेत पूरा युवा टीम ने की

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!