PRICE HIKE:महंगाई ने परिवारों का बिगाड़ा बजट, घर चलाना भी मुश्किल  सब्जियों से लेकर हर सामान की बढ़ी कीमत

- Advertisement -

कोरबा@M4S: महंगाई है कि बढ़ती चली जा रही है। हरी सब्जियों से लेकर बाजार में मौजूद हर एक सामान की कीमत में इजाफा हो चुका है। एक तरफ लोगों का वेतन सीमित है, तो दूसरी ओर महंगाई बढ़ती जा रही है जिससे घर का बजट बिगड़ गया है। परिवार चलाना तक मुश्किल हो रहा है। कहीं से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।मानसून ने हर व्यक्ति को राहत दी, लेकिन अनाज से लेकर सब्जियों के दाम ऐसे बढ़े हैं कि हर परिवार को इनकी कीमतों ने आटे-दाल का भाव याद दिला दिया है। कुछ खाद्य सामग्री और मसालों के रेट में वृद्धि आश्चर्यजनक ढंग से हुई है।जैसे, जीरा पिछले महीने की शुरुआत में 250 से 300 रुपए किलो तक बिक रहा था, लेकिन अभी 700 से 750 रुपए किलो हो गया है। टमाटर की सप्लाई डिमांड से चौथाई है, इसलिए इसकी कीमत बढक़र 100 रुपए किलो पहुंच गई है। एक माह पहले हरा धनिया 60 से 80 रुपए किलो बिक रहा था, जो अब 200 रुपए किलो हो गया है। 80 रुपए किलो में मिलने वाला अदरक अभी 320 रुपए किलो बिक रहा है। जहां तक अनाज-किराना का सवाल है, दालों की महंगाई बेहद परेशान करनेवाली है। शहर में अरहर से लेकर मसूर तक, लगभग हर दाल की कीमत 50 से 60 रुपए किलो बढ़ गई है। आटे और चावल का रेट भी 5-5 रुपए किलो तक तेज हुआ है।छत्तीसगढ़ में चावल की कीमत में मामूली वृद्धि-कमी होती थी, लेकिन इस बार अप्रत्याशित है। एक माह में एचएमटी समेत कई ब्रांड के चावल की कीमत 5-6 रुपए किलो तक बढ़ गई है। गेहूं महंगा हुआ है, इसलिए लोकल पिसे हुए आटे का रेट 5 रुपए किलो तक बढ़ गया है। ब्रांडेड आटे के भाव में 8 रुपए किलो तक का इजाफा है। गेहूं की कीमत पिछले 40 रुपए किलो तक ही थी, लेकिन अभी कई ब्रांड ऐसे हैं, जो 50 रुपए किलो में भी बिक रहे हैं।जिले के बड़े सब्जी कारोबारियों का कहना है कि गर्मी में सभी बाड़ी वाले बाडिय़ों को सूखने छोड़ देते हैं ताकि कीट वगैरह खत्म हो जाएं। नई फसल मानसून में लगाई जाती है। इस बार मानसून लेट से आया है। इस वजह से लोकल बाड़ी की सब्जियां अगस्त के पहले या दूसरे हफ्ते तक ही बाजार में पहुंच पाएंगी। इस वजह से इस पूरे महीने सब्जियों की कीमत बढ़ी ही रहेगी। छत्तीसगढ़ में ज्यादातर सब्जियां महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश से ही आती है। अभी वहां भी फसल बेहद खराब है। इस वजह से सप्लाई सामान्य नहीं हो रही है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!