प्रेस क्लब व पत्रकार कॉलोनी का किया जाएगा संपूर्ण विकास : लखनलाल पत्रकार कालोनी में 78. 48 लाख और प्रेस क्लब में खर्च होंगे 10 लाख रुपए

- Advertisement -

कोरबा@M4S:तिलक भवन में बुधवार भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रेस क्लब तिलक भवन में छत मरम्मत एवं शौचालय निर्माण व पत्रकार कालोनी गोकुल नगर में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। तिलक भवन प्रेस क्लब कोरबा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा वार्ड क्रमांक 31 गोकुल नगर पत्रकार कॉलोनी के विकास कार्य का अधोसंरचना मद के 78.48 लाख और तिलक भवन के छत मरम्मत व शौचालय निर्माण का कार्य 10 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया।

मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि कोरबा के पत्रकारों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने खरमोरा में जमीन आबंटित की थी। अब विष्णुदेव की सरकार में कॉलोनी का विकास होने जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, वार्ड क्रमांक 16 के पूर्व पार्षद नरेंद्र यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, नरेंद्र पाटनवार, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ राजेश राठौर, बलराम विश्वकर्मा, लक्ष्मण श्रीवास, दिनेश वैष्णव, वैभव शर्मा, युवराज चंद्रा, अभिषेक पालीवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मंचस्थ अतिथियों का स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब के सदस्य व गृह निर्माण समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!