चैत्र नवरात्रि को लेकर मड़वारानी में तैयारी पूरी

- Advertisement -

KORBA@M4S:भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन ने की व्यवस्था
चैत्र नवरात्रि के आगाज और हिंदू नव वर्ष पर होगी महा आरती
मड़वारानी। जिले के प्रसिद्ध मां मड़वारानी मंदिर में चैत्र नवरात्रि की तैयारी पूरी हो चुकी है। मंदिर में रंग रोगन का काम किया जा चुका है। मंदिर को आकर्षक झालर लाइट से सजाया गया है। मंदिर में जुटने वाली भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है। चैत्र नवरात्रि के आगाज और हिंदू नव वर्ष पर 22 मार्च को मंदिर में महारती की जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे।
मां मड़वारानी मंदिर में नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। नीचे और पहाड़ के ऊपर मंदिर में नवरात्रि की धूम रहती है। इस बार भी 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। दोनों मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाएंगे। जिसकी व्यवस्था मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा कर ली गई है। इस बार 22 से शुरू होकर 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि रहेगी। पूरे 9 दिनों तक श्रद्धालु माता रानी की भक्ति में डूबे रहेंगे। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही हिंदू नव वर्ष का भी आगाज होगा। इसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। मंदिर में इस खास अवसर पर महाआरती होगी। मंदिर में नवरात्रि के दौरान भारी भीड़ जुटती है उसे देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है। साथ ही मंदिर में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में पेयजल की व्यवस्था की गई है। नवरात्रि से पहले मंदिर में रंग रोगन का काम कराया जा रहा था, जो काम अब पूरा हो चुका है। साथ ही मंदिर में आकर्षक झालर लाइट भी लगा दिए गए हैं।

अन्य मंदिरों में भी की गई है तैयारी
मड़वारानी के अलावा जिले के अन्य देवी मंदिरों में भी चैत्र नवरात्रि की तैयारी कर ली गई है। शहर के मां मड़वारानी मंदिर में ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे। जिसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रसीद कटवाने भी मंदिर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर भी धूमधाम से नवरात्रि मनाई जाएगी। इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी रंग रोगन व लाइटिंग का काम पूरा कर लिया गया है। शाम होते ही देवी मंदिर आकर्षक लाइटिंग से जगमगा रहे हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!