प्री-बोर्ड परीक्षा इसी माह से, तैयारी जांचने का मिलेगा मौका,  बोर्ड परीक्षाओं का काउंटडाउन हो चुका है शुरू

- Advertisement -

कोरबा@M4S:बोर्ड परीक्षाओं का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इससे पहले विद्यार्थियों को अपनी तैयारी जांचने का मौका मिलेगा। इसके लिए प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी।  कक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा इसी माह से शुरू होगी।
प्री- बोर्ड परीक्षा से बच्चों की बोर्ड परीक्षा से पहले कई तरह के डाउट क्लियर हो सकेंगे। इसी उद्देश्य से प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। छात्रों का बेसलाइन और मिड लाइन कम्पलीट होने के बाद अब एंड लाइन का मूल्यांकन हो रहा है। इसके बाद प्री बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी की जाएगी। शिक्षा विभाग के सहायक संचालक पी दासरथी का कहना है कि वर्तमान में छात्र एंड लाइन की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद प्री- बोर्ड की तैयारी कराई जाएगी।छात्रों के प्रश्नों का जवाब देंगे विषय विशेषज्ञ शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणाम के लिए प्रयास कर रहा है। फिलहाल बोर्ड के परीक्षार्थियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयारी कराई जा रही है। इसे लेकर विषय विशेषज्ञों की मदद भी ली जा रही है। विषय विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन कोचिंग भी दी जा रही है। माशिमं द्वारा बोर्ड के विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया जाएगा। इसके माध्यम से छात्रों के प्रश्नों का जवाब विषय विशेषज्ञ देंगे।
0000
फोटो-03
खेले इंडिया यूथ गेम्स में रितिक ने जीत कांस्य पदक
0 ग्वालियर में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
कोरबा। खेल, युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार व मध्यप्रदेश शासन के तत्वाधान में आयोजित पांचवीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में कलरीपयतु खेल का आयोजन 8 से 10 फरवरी के मध्य रानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर में किया गया।
इस प्रतियोगिता में सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका के होनहार खिलाड़ी रितिक कुमार सिंह ने हाई किक इवेंट में 8.10 फीट टच कर कांस्य पदक प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ कलरीपयतु टीम कमलेश देवांगन के नेतृत्व में जिले से मिशा, रिशा नैन, श्रुति साहू, विवेक सिंह बालोद जिले से दिव्यानी यादव, जैस्मिन, जिया जायसवाल, सोनम साहू रायपुर से कनिष्का श्रीवास्तव ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लिया। रितिक द्वारा अर्जित राष्ट्रीय स्तर की इस उपलब्धि पर आईपीएस श्वेता श्रीवास्तव संचालक, प्रशासक चेतन श्रीवास, खेल व युवा कल्याण छत्तीसगढ़, विभाग से टीएन रेड्डी, लखन कुमार साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कलरीपयतु एसोसिएशन, अनीस मेमन, अमन यादव, राजेश्वर श्रीवास, माता-पिता, प्राचार्य रेव्ह शिजू रॉबर्ट, विद्यालय शिक्षक, जिले के खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है। छत्तीसगढ़ कलरीपयतु एसोसिएशन के महासचिव कमलेश देवांगन ने बताया कि राज्य को कलरीपयतु खेल में केवल एक मात्र मेडल प्राप्त हुआ है। साथ ही सभी खिलाडिय़ों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। परंतु कुछ पॉइंट से पीछे रहते हुए पदक तालिका में अपने स्थान नहीं बना पाए। कलरिपयतु खेल काफी पुरानी प्राचीन इंसेंट मार्शल आर्ट है, जिसे सभी मार्शल आर्ट की जननी भी कहते हैं। कलरीपयतु विधा खेल व युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। आने वाले समय में यह खेल भी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल, नेशनल गेम्स में भी सम्मिलित होंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!