कबाडिय़ों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई  सात आरोपियों से भारी मात्रा में कबाड़ जब्त

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कटघोरा व दर्री पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कबाड़ के धंधे से जुड़े सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे भारी मात्रा में कबाड़ व एक ट्रक जब्त किया है। जब्त कबाड़ की कीमत लगभग 12 लाख 40 हजार रूपये बतायी गई है।


कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी की संयुक्त टीम ने सुतर्रा, कटघोरा तथा दर्री में कबाडिय़ों के ठिकाने पर छापामार कार्यवाही की। सुतर्रा-ढेलवाडीह मार्ग पर स्थित कबाड़ दुकान संचालक दीपक कुमार साहू से एक ट्रक, चार क्विंटल कबाड़ बरामद किया गया। जिसे राजकुमार कश्यप व दीपक कुमार साहू ने एसईसीएल यार्ड ढेलवाडीह से चोरी की थी। इसी तरह कटघोरा कारखाना एरिया स्थित विजय अग्रवाल उर्फ बंटी के गोदाम से 206 किलोग्राम सिल्वर, 250 किलोग्राम लोहा जब्त किया है, जिसकी कीमत ढाई लाख रूपये बतायी गई है। उक्त कबाड़ को रितेश श्रीवास उर्फ जीवा व रविन्द्र पटेल ने चोरी कर विजय अग्रवाल को बेचा था। दर्री थाना के पीछे  संचालित सत्येन्द्र साहू के कबाड़ दुकान में कार्यवाही करते हुए कापर केबल वायर जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 2 लाख 10 रूपये आंकी गई है। वायर को शंभू कुर्रे ने बीसीपीपी प्लांट दर्री से चोरी किया था। इस तरह पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार उनसे एक ट्रक, 650 किलोग्राम लोहा, 206 किलोग्राम सिल्वर व 250 किलोग्राम कॉपर वायर जब्त किया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!