- Advertisement -
कोरबा@M4S:अप्रैल का महीना और दोपहर का समय आसमान से मानो आग की बारिश हो रही है। धरती तप रही है। सूनी सडक़ पर चल रहे राहगीरों का गला सूखा है।ऐसे में उसको ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं है।पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर ऊर्जानगरी में सामुदायिक पुलिसिंग का असर दिखने लगा है। कप्तान के निर्देश के बाद जिले के सभी थाना चौकियों में प्याऊ खोला जा रहा है। जिससे राहगीरों को तपती गर्मी से राहत मिल सके। इस कड़ी में बुधवार को सर्वमंगला के समीप प्याऊ का शुभारंभ कर दर्री सीएसपी विमल पाठक ने राहगीरों को पानी पिलाया और छायादार पौधे का वितरण किया।