कोरबा। एसईसीएल की गेवरा, दीपका और कुसमुंडा खदानों से डीजल चोरी के संगठित गिरोह पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इस मामले में पहले ही सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी नवीन कश्यप अब भी फरार है। पुलिस ने अब उसकी गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
करीब डेढ़ महीने से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे नवीन कश्यप की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इससे पहले पुलिस ने इस गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2,345 लीटर चोरी का डीजल और दो बोलेरो वाहन जब्त किए थे।
अगर किसी को नवीन कश्यप की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि इनाम घोषित करने से आरोपी की गिरफ्तारी जल्द हो सकेगी।
एसईसीएल खदानों से हो रही डीजल चोरी को लेकर प्रशासन सतर्क है और इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
अपराध क्रमांक 437 धारा के 303(2),3(5), 111 BNS 3,7 EC act। नवीन कश्यप पिता रामदयाल कश्यप उम्र 32 वर्ष साकिन शांतिनगर बलगी थाना बंकीमोंगरा