कोरबा@M4S:टीपी नगर क्षेत्र में इंडियन कॉफी हाउस से प्रेस काम्प्लेक्स की तरफ जाने वाले आंतरिक मार्ग पर रविवार रात करीब 9.30 बजे कहर बरपाने वाला कोयला सप्लायर फरार हो गया था। सूत्र बताते हैं कि वह गेवरा निवासी राकेश सिंह है और उक्त थार जीप क्रमांक सीजी 12 बी जे 5048 को वह चला रहा था व शराब के नशे में धुत्त था। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट नगर में टैक्सी स्टैंड के पास जीप स्टार्ट कर आगे बढ़ते ही उसका नियन्त्रण हट गया और स्पीड से ठेले को तोड़ते हुए दूसरी तरफ के दुकान और खड़े वाहनों को टक्कर मारते सीधे कुसमुंडा की ओर भाग निकला।
टीपी नगर में हादसे की वजह से जीप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ टायर भी पंचर हो गया, लेकिन उसी हालत में एलॉय व्हील पर गाड़ी दौड़ाते हुए कुसमुंडा अपने ऑफिस तक गया। फिर वहां से उसी हालत में जीप लेकर फिर फरार हो गया था। रात में ही पुलिस उसकी तलाश करते कुसमुंडा उसके दफ्तर तक पहुंची थी। अतत: पुलिस को उसे पकडऩे में सफलता हासिल हुई।