PM मोदी के सामने बोले ट्रंप- कश्मीर द्विपक्षीय मसला, भारत-पाक मिलकर सुलझा लेंगे

- Advertisement -

नई दिल्ली@(एजेंसी): summit 2019 live updates: फ्रांस में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन (G7 summit 2019) पर भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया नजर है। 45वां जी 7 शिखर सम्मेलन 24 से 26 अगस्त, 2019 को बिआरिट्ज, फ्रांस में आयोजित किया जा रहा है। आज का दिन भारत के लिहाज से काफी अहम होने वाला क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हो सकती है। इतना ही नहीं, इस मुलाकात के दौरान कश्मीर मसले पर भी बातचीत होने के आसार है। इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi in g7 summit 2019) जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को फ्रांस पहुंचे। इसके अलावा यहां वह पर्यावरण, जलवायु और डिजिटल बदलाव जैसे ज्वलंत वैश्विक मुद्दों पर बात करेंगे और विश्व नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। मोदी तीन देशों फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की यात्रा करने के बाद मनामा से यहां पहुंचे हैं। रविवार की देर रात पीएम मोदी की जी-7 शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसॉन से मुलाकात हुई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!