नई दिल्ली (एजेंसी):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक दौरे पर हैं। उन्होंने आज राज्य के बांदीपुर और मुदुमलाल टाइगर रिजर्व का दौरा किया। पीएम ने यहां बाघों को बचाने के लिए 50 साल पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर की सालगिरह पर कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया। इसी के साथ उन्होंने आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी किए।
A special day, in the midst of floral and faunal diversity and good news on the tigers population…here are highlights from today… pic.twitter.com/Vv6HVhzdvK
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023
पीएम मोदी मैसूर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने प्रोजेक्ट टाइगर के पचास वर्ष पूरे होने पर एक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही इस मौके पर प्रकाशन अमृत काल का विजन फॉर टाइगर कंजर्वेशन और स्मारक सिक्का भी जारी किया।
उन्होंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व के अंदर बीस किलोमीटर की सफारी शुरू की, वह इस टाइगर रिजर्व का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। बांदीपुर टाइगर रिजर्व भारत के शीर्ष बाघ अभयारण्यों में शामिल है।
मोदी ने संरक्षण गतिविधियों में शामिल फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत की। उन्होंने वन्यजीव अभयारण्य में सफारी की। पीएम रात को ही कर्नाटक पहुंच गए। सुबह मेलुकमानहल्ली में बांदीपुर टाइगर रिजर्व के किनारे मोदी का हेलीकॉप्टर उतरा। वहां से उन्होंने सफारी शुरू की।