COVID-19 Alert:कोरोना के खतरे के बीच PM मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, छह राज्यों ने भी की समीक्षा

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):चीन-अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए केसों में इजाफे के साथ ही भारत में भी महामारी को लेकर फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बीच यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु ने भी कोरोना पर समीक्षा बैठकें की हैं।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने दी जानकारी
वहीं, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि राज्य में कोविड-19 स्थिति को लेकर सामान्य अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। हम जनता से सतर्क रहने की अपील करते हैं। हमने राज्य में 100% टीकाकरण किया है।

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में केजरीवाल करेंगे समीक्षा बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए संबंधित अधिकारी उनके मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पर पहुंच चुके हैं।

ममता बनर्जी ने दी जानकारी
इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया है कि हमने कोरोना को लेकर बैठक भी की थी। इसके लिए कमेटी भी गठित है जो लगातार निगरानी रख रही है। अभी बंगाल में घबराने की स्थिति नहीं है, लेकिन हम मॉनिटर कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है।

कोरोना के इलाज में गंगा नदी के पानी के उपयोग पर शोध का नहीं मिला कोई अनुरोध
बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भारत सरकार ने साफ किया है कि उसे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से कोविड-19 वायरस के इलाज के रूप में गंगा नदी के पानी के उपयोग पर शोध करने का कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है।

कर्नाटक में सीएम बोम्मई ने की समीक्षा बैठक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर के साथ राज्य में कोविड-19 की स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक की।

पीएम मोदी की बैठक जारी
कोरोना के बढ़ रहे खतरे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं। उच्च स्तरीय बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी देश में कोरोना संबंधित स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।

मंडाविया बोले-

मंडाविया ने कहा, “जापान, चीन, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोना के केसों और मौतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना से खराब होती स्थिति को देखते हुए पहले से ही कदम उठाना शुरू कर चुकी है। तकनीकी सहायता के अलावा भारत सरकार ने एनडीआरएफ, आयुष्मान योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के जरिए कोरोना का सामना करने की तैयारी की है। कोरोना से निपटने के लिए भारत में अब तक कोरोना के 220 करोड़ से ज्यादा टीके लग चके हैं। राज्यों को कोविड से सहायता के लिए मदद दी जा रही है। उन्हें जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की सलाह दी गई है।”

मनसुख मंडाविया ने संसद में दिया बयान

लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, “हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं। राज्यों को सलाह दी जा रही है कि वे कोविड-19 के नए वेरिएंट की समय पर पहचान करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाएं।”

कोरोना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, “हमारा पूरा फोकस है कि सावधानी बरती जाएगी और जागरूकता बढ़ाई जाएगी। सभी से हमारा अनुरोध है कि बूस्टर डोज लगवाएं। भारत सरकार के जो भी दिशा निर्देश हैं उसके आदेशों के क्रम में हम यहां पर भी कार्रवाई करेंगे।”

मनसुख मंडाविया संसद में देंगे बयान

कोरोना के बढ़ते डर के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज संसद में कोरोना की स्थिति को लेकर बयान देंगे। बताया गया है कि वे दो बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 2.30 बजे राज्यसभा को सरकार की तैयारियों से अवगत कराएंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!