वॉशिंगटन(एजेंसी):प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली राजकीय यात्रा पर अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे भारतीय प्रवासियों ने ‘मोदी-मोदी’ के जमकर नारे लगाए।
प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचे हैं। वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं।
क्या बोले PM मोदी?
अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा भारत-अमेरिका साझेदारी की गहराई एवं विविधता को समृद्ध करने का एक अवसर होगी। उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर साझा वैश्विक चुनौतियों का अधिक मजबूती से सामना कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं और यह ‘विशेष निमंत्रण’ दर्शाता है कि दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच यह साझेदारी कितनी अहम एवं मजबूत है।