PHOTOS:आज है सावन का दूसरा सोमवार, देखें शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख बाबा महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग की तस्वीरें

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):आज सावन का दूसरा सोमवार है। शिव भक्त सुबह होते ही भोले नाथ की अराधना में जुट गए हैं।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन का पहला सोमवार व्यक्ति को उसकी समस्याओं से मुक्ति दिलाता है। जबकि दूसरा सोमवार बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करता है। माना जाता है कि सावन के दूसरे सोमवार शिव को भांग, धतूरा और शहद चढ़ाने से व्यक्ति को अच्छी सेहत का वरदान मिलता है और भोलेनाथ व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं।

आज सावन के दूसरे सोमवार मध्यप्रदेश की तीर्थनगरी उज्जैन में स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर में शिव पूजा की गई। बाबा महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रमुख और लोकप्रिय बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है।

पूजा का शुभ मुहूर्त-
अभिजित: 11:59 AM से 12:54 PM
अमृत: 08:33 AM से 10:20 PM
विजय: 02:45 PM से 03:40 PM
गोधूलि: 07:08 PM से 07:32 PM
संध्या: 07:21 PM से 08:23 PM
बाबा महाकालेश्वर के दर्शन का समय –
बाबा महाकालेश्वर मंदिर भक्तों के लिए रोजाना सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है। पर्यटक सुबह 8 बजे से 10 बजे तक , फिर 10:30 से शाम के 5 बजे तक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं। इसके बाद शाम 6 से 7 बजे तक और फिर रात 8 से 11 बजे तक यहां आखिरी दर्शन किए जा सकते हैं।
मनोकामनाएं पूरी करते हैं बाबा-
माना जाता है कि बाबा महाकालेश्वर के मंदिर में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से कुछ भी मांगता है। बाबा महाकाल जल्दी ही उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!