कोरबा@M4S: राजस्व पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से जिले के पटवारी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। आईटीआई चौक के पास धरना भी शुरू हो गया है। पटवारियों की हड़ताल से जाति ,निवास प्रमाण पत्र, सीमांकन, नामांतरण के साथ ही राजस्व काम प्रभावित होगा। दूसरे दिन भी उनका आंदोलन जारी रहा।
पटवारी संघ का कहना है कि मांगों को लेकर पहले भी रायपुर में धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके बाद भी मांगों पर विचार नहीं किया गया। कार्यों की अधिकता के बाद भी वेतन बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। ग्रेड पे 2800 रुपए करने की मांग की गई है। राजस्व निरीक्षक की सीधी भर्ती पर रोक लगाने के साथ ही कुल पदों के 50 प्रतिशत पर पटवारियों से वरिष्ठता के आधार पर और शेष 50 प्रतिशत पदों पर विभागीय परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति की जाए। 5 साल की सेवा पूरी कर चुके पटवारियों को राजस्व निरीक्षक का प्रशिक्षण देते हुए वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति दी जाए। राजस्व अभिलेख को ऑनलाइन किया जा चुका है। इसके लिए कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर ,स्कैनर की जरूरत पड़ती है लेकिन अभी तक संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है। पटवारियों को वर्तमान में 250 रुपए हर महीने स्टेशनरी भत्ता दिया जा रहा है। इसका निर्धारण 10 साल पहले किया गया था। इसे बढ़ाते हुए 1000 रुपए करने की मांग की गई है। संघ का यह भी कहना है कि अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता भी दिया जाना चाहिए । पटवारी भर्ती के लिए योग्यता 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण के बजाय कंप्यूटर को आवश्यक करते हुए स्नातक किया जाना चाहिए। पटवारियों को मुख्यालय में रहने की अनिवार्यता भी समाप्त की जानी चाहिए।
PATWARI PROTEST:आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अब पटवारी संघ ने खोला मोर्चा तानसेन चौक पर किया जा रहा धरना प्रदर्शन
- Advertisement -