यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: ट्रेनें फिर रहेंगी रद्द  पैसेंजर और एक्सप्रेस समेत कुल 35 ट्रेन रहेगी प्रभावित

- Advertisement -

कोरबा@M4S:अगर आप तीर्थाटन, कहीं घूमने अथवा यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले यह देख लें कि आपकी ट्रेन चल भी रही है या नहीं। अगले सप्ताह में छह दिनों के लिए पैसेंजर और एक्सप्रेस समेत कुल 35 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है, तो कई ट्रेनें अपने निर्धारित स्टेशन की बजाय पहले ही समाप्त हो जाएंगी। 8 से 13 तक 18239 गेवरा से शिवनाथ एक्सप्रेस और 18240 इतवारी से शिवनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को आमगांव रेलवे स्टेशन से जोडऩे का कार्य किया जाना है। इस कार्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। फलस्वरूप पैसेंजर व एक्सप्रेस समेत कुल 35 यात्री ट्रेनों गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के अंतर्गत प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 7 से 10 अक्टूबर तक व नॉन इंटरलोंकिंग का कार्य 11 से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस दौरान कुछ गाडिय़ों को रद्द व कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त और रवाना किया जाएगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग का आग्रह किया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!