नोबिर्रा बॉर्डर चोढ़ा के पास दर्दनाक सड़क हादसा… बाइकों की आमने-सामने टक्कर से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत…दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:  कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र नोनबिर्रा के बॉर्डर चोढ़ा के समीप दो बाइक आमने-सामने टक्कर से पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक पाली विकासखंड के ग्राम सिरली निवासी बिरबल पटेल उनकी पत्नी गौरी पटेल बताया जा रहा है। जब मृतक का छोटा भाई का शादी 1 फरवरी को होने वाला था जिसका नियंत्रण देने ग्राम बांधाखार जा रहे थे ।इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक आपस से टक्कर हो गई।बाइक क्रमांक सोल्ड पल्सर एवं डीरो डीलक्स CG 12 AY 7694 से टक्कर हो गई।मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि तीन नाबालिक लड़के जो नोनबिर्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र हैं जो पल्सर बाइक का स्पीड बहुत तेज था,आज देश में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मना रहा है लेकिन एक तरफ गांव में स्कूली छात्र इसे मौज के रुप में मना रहे हैं जिसका यह परिणाम है सुबह से ही बाइक से फराटे भरते नजर आ रहा था।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

स्कूल प्रबंधन का घोर लापरवाही है अपने छात्रों को कानून की जानकारी नहीं देना वही सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम से सुबह से शाम लाउडस्पीकर चला रहे थे वही नाबालिक छात्रा स्पीड बाइक कर में स्कूल कैंपस के साथ आसपास से फराटे भरते नजर आ रहे थे किसी द्वारा उन्हें कोई समझाइए नहीं दिया जा रहा था जिसका परिणाम दो मासूम लड़कियों का सर से माता-पिता का छाया उड़ गया और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है !!

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!