ग्राम पंचायत अमगांव को विलोपित करने के खिलाफ भड़का आक्रोश आगामी पंचायत चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी, रैली निकालकर घेरा तहसील किया प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:खदान प्रभावित गांव अमगांव को विलोपित करने के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा है ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं इसे लेकर ग्रामीणों ने रैली निकालकर तहसील का घेराव कर प्रदर्शन किया तहसीलदार हरदीबाजार को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपा है मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है ।

ग्राम पंचायत अमगांव सरपंच सहित ग्रामीण सरस्वती कंवर दुर्गा कंवर अनीता यादव जानकी बाई माधुरी रमिला कंवर सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि एसईसीएल गेवरा दीपका द्वारा ग्राम अमगांव को अधिग्रहित कर लिया गया है कोयला धारक क्षेत्र होने के कारण संपूर्ण भूमि, मकान, पेड़ पौधे आदि परिसंपत्तियों को अधिग्रहित कर लिया गया है एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के द्वारा अमगांव को बसाहट के लिए नेहरू नगर बतारी में दिया गया है जिसकी वजह से ग्रामीण बसाहट स्थल नेहरू नगर बतारी जाने लगे हैं इस स्थिति में ग्राम पंचायत अमगांव को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विलोपित करने का आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है जिसे निरस्त करते हुए यथावत ग्राम पंचायत अमगांव रखने की मांग ग्रामीणों ने की है ।

ग्रामीणों ने कहा है कि विलोपन के खिलाफ ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है अमगांव को यथावत नहीं रखा गया तो वे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!