नई दिल्ली(एजेंसी):Optical Illusion: सोशल मीडिया पर अक्सर कई बार ऐसी तस्वीरें दिखाई देती है जिसमें ऑप्टिकल इल्यूजन्स होता है। मतलब कुछ ऐसी तस्वीर जिसमें कुछ चीजें बड़ी ही बारिकी से छिपी रहती है लेकिन वो अक्सर हमारी आंखों को धोखा देकर निकल जाती हैं। हाल के दिनों में कई ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिसे लेकर यूजर्स अपना सिर खुजलाते रहते रहे। चाहे वह चित्र पहेली हो या पेंटिंग के अंदर छिपी कोई चीज, ऑप्टिकल इल्यूजन्स को हल करना हमेशा मजेदार होता है।
ऑप्टिकल इल्यूजन्स का उद्धेश्य आपके सामने पेस की गई तस्वीर के जरिए आपका टेस्ट लेना और कौशल का परीक्षण करना है। इनमें एक तस्वीर जो आपकी आंखों के सामने गुजरी होगी जिसमें एक पेड़ पर कई सारे तोता बैठे होते हैं और चुनौती दी जाती है कि उसमें सांप है जिसे आपको कुछ निर्धारित समय के भीतर खोजना है।
तस्वीर में सांप को खोजना काफी कठिन माना जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि निर्धारित समय में सांप को खोजने में केवल एक प्रतिशत लोगों की ही सफलता मिली है। इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि ऑप्टिकल इल्यूजन्स कितना कठिन है। गुलाबी तस्वीर बैंगनी तोतों से भरे एक बड़े पेड़ को उसकी शाखाओं पर बैठे हुए दिखाती है। इस तस्वीर में कहीं न कहीं एक सांप छिपा हुआ है लेकिन उसे पहचानना आसान नहीं है।
इस तस्वीर में सांप को खोजने के लिए 30 सेकेंड का समय दिया गया है। हालांकि, अधिकतर यूजर्स इसलिए हैरान थे क्योंकि उनमें से अधिकांश तस्वीर के भीतर छिपे सांप को नहीं खोज सके। हम आपको बता रहे हैं कि आखिर तस्वीर में साफ कहां है। तस्वीर के बीच में बाईं ओर पर करीब से अपनी नजर दौड़ाए आपको पेड़ की पत्तियों के बीच हरे रंग का सांप दिखाई देगा।