पीडीएस दुकान खोलने में चल रही संचालकों की मनमर्जी, दुकान खोले जाने का नहीं है कोई टाइम-टेबल

- Advertisement -

कोरबा@M4S:शासन ने पीडीएस दुकानों में मेरी मर्जी की योजना लागू की है। इस योजना का लाभ हितग्राहियों को मिले या न मिले, संचालक जरूर अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। दुकान खोलने का कोई वक्त नहीं है, जिससे हितग्राहियों को खाद्यान्न लेने में परेशानी हो रही है।
ऐसे तो नियमानुसार पीडीएस दुकान खोलकर रखने के लिए शासन की ओर से सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे (आठ घंटे) तक सख्त निर्देश जारी किया गया है। दुकान के खुलने और बंद होने का निर्धारित समय सूचना भी चस्पा करना है। हालांकि विभाग की ओर सेपीडीएस दुकान संचालकों को क्षेत्र के लोगों के कार्य के अनुसार भी समय निर्धारित करने के लिए ढील दी गई। दुकान संचालक इसी का फायदा उठा रहे हैं। दुकान खुलने और बंद करने का सूचना चस्पा नहीं किए गए हैं। चार से पांच घंटे के बाद दुकान बंद कर दी जाती है, लेकिन विभाग ऐसे लापरवाह पीडीएस संचालकों पर निगरानी नहीं कर रही है। कोरोना महामारी के दौरान सख्त गाइडलाइन के बीच शासन ने सुबह आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक दुकान एक समय राशन वितरण के लिए कहा था। संक्रमण का दायरा कम होने के बाद पूरे आठ घंटे दुकान खोलने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र के अधिकांश दुकान संचालक इसका पालन नहीं कर रहे हैं।
जिले में 2 लाख 83 हजार से ज्यादा हितग्राही
जिले में दो लाख 83 हजार 261 बीपीएल हितग्राही परिवार हैं। वहीं शहरी क्षेत्र के नगरीय निकाय में 77 हजार 841 बीपीएल कार्डधारी परिवार हैं। शासन इन परिवारों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से हर माह सस्ते दर पर चावल, शक्कर, चना व नमक उपलब्ध कराती है, लेकिन दुकान संचालकों की मनमानी की वजह से कई बीपीएल परिवारों को राशन लेने के लिए बार-बार चक्कर काटना पड़ रहा है। इसकी वजह दुकान के समय पर नहीं खुलना व सर्वर ठप होना है।
4 से 5 घंटे ही खुली रहती है दुकान
दुकान संचालक मनमाने ढंग से चार से पांच घंटे ही दुकान खुली रखते हैं। इसके बाद बंद कर देते हैं। यह अव्यवस्था कोरोना महामारी के बाद से चल रही है। इस कारण बड़ी संख्या में हितग्राही परिवार हर माह राशन लेने से वंचित हो रहे हैं। हितग्राहियों ने बताया कि रोजाना सुबह साढ़े 9 से 10 बजे तक दुकान खुलती है। दोपहर बाद नहीं खुलती। इसी तरह सीतामणी, टीपी नगर, रामपुर सहित अन्य कई क्षेत्र की दुकानों में मनमानी जारी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!