OPERATION SINDOOR: उजड़े सिंदूर का सेना ने लिया बदला, लोग बोले- पूरी बर्बादी के लिए भी हो जाए तैयार दुश्मन

- Advertisement -

शाहजहांपुर(एजेंसी): 14 दिन के इंतजार के बाद आखिरकार बुधवार की सुबह वो सूचना मिली, जिसकी हर किसी को प्रतीक्षा थी। पहलगाम में निर्दाेष पर्यटकों की हत्या कर 26 महिलाओं की मांग का सिंदूर उजाड़ने के जिम्मेदार पाकिस्तान के आतंकियों को घर में घुसकर मारने की जानकारी मिली तो चेहरे गर्व से दमक उठे।
मोबाइल हाथ में थे, लोग कॉल करके परिचितों को बधाई देने लगे। टीवी सेट ऑन किए तो एयर स्ट्राइक ही छायी हुई थी। सोशल मीडिया पर सेना को मनोबल बढ़ाने वाली पोस्टें चल रहीं थीं। इसके बाद तो पूरे दिन हर कहीं बस ऑपरेशन सिंदूर की ही चर्चा होती रही। सरकारी कार्यालय हों या फिर घर। चौराहों से लेकर, पान व चाय की दुकानों पर हर कोई बस सेना के शौर्य का बखान करता दिखा। सभी का कहना था कि यह अभी आगाज है, पाकिस्तान बर्बादी के लिए तैयार हो जाए।
तमाम लोग ऐसे भी थे जिन्हें रात में ही इसकी सूचना मिल गई थी। शहर के गोविंदगंज निवासी निकुंंज गुप्ता को उनके मित्र अधिवक्ता शिवम शुक्ला ने लगभग ढाई बजे काल की। बोले टीवी खोलो भारत ने पहलगाम का बदला ले लिया है। इसके आगे कुछ पूछ पाते काल कट गई। इसके बाद उन्होंने अपने बड़े भाई नितेश गुप्ता व अन्य स्वजन को जगाया। टीवी ऑन किया तो सुबह होने तक एयर स्ट्राइक से संबंधित खबरों पर नजरें टिकाए रहे। इस बीच उन्होंने मनोज मिश्रा, मनप्रीत बजाज, शरद गुप्ता, अतुल अवस्थी, सुशांत वर्मा सहित अपने कई परिचितों को काल करके सेना की कार्रवाई की जानकारी दी। बुधवार सुबह खिरनीबाग में पंकज गुप्ता की चाय की दुकान पर रोज की तरह ग्राहकों की भीड़ थी, लेकिन यहां यहां चर्चाओं के केंद्र में एयरस्ट्राइक ही थी।

मुकेश का कहना था कि देर से सही कार्रवाई बहुत दमदार हुई है। दुश्मन को सेना ने कड़ा जवाब दिया है। रवि ने कहा कि पानी तो पहले ही बंद करने का निर्णय ले लिया है। अब आतंकियों के मारे जाने से पाकिस्तानियों के हौंसले पस्त होंगे। सेना को चाहिए कि इस बार कड़ा सबक सिखाए। इंदिरा नगर कालोनी में कल्लू के होटल पर भोजन करने आए लोग मोबाइल पर भारतीय सेना की कार्रवाई से संबंधित वीडियो देख रहे थे। यहां मौजूद नरेश बोले कि दुनिया को पता चल गया है कि भारत को कोई छेड़ेगा तो वह उसे नहीं छोड़ेगा। खाना खा रहे सुमेर उनकी ओर मुुड़ते हुए बोले कि यह बहुत जरूरी था। कई दिन से इसकी प्रतीक्षा की जा रही थी। कम से कम उन लोगों की आत्मा को शांति मिली होगी, जिन्हें आतंकियों ने स्वजन के सामने मौत के घाट मार दिया।

 

चाय पी रहे अवधेश बोले कि दुश्मन देश की सीमा में जाकर कार्रवाई करना साधारण बात नहीं है, लेकिन पाकिस्तान को यहीं पर नहीं छोड़ना चाहिए। अभी और कार्रवाई की जरूरत है। देश को कई जख्म दिए हैं। आतंकियों को भी पता होना चाहिए कि अपनों को खाेने का दर्द क्या होता है। आकाश भी सहमत दिखे बोले कि जिस तरह से बदला लिया गया है उससे पाकिस्तान ही नहीं अन्य दुश्मन देशों की नींद भी उड़ गई होगी।

कलेक्‍ट्रेट, विकास भवन सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के बीच एयर स्ट्राइक की चर्चा चल रही थी। काम के बीच-बीच में मोबाइल पर भी अपडेट ले रहे थे। नगर निगम में नगर आयुक्त के कार्यालय में अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, सहायक नगर आयुक्त संगीता कुमारी पार्षदों के साथ बैठकर सेना की कार्रवाई को देख रहे थे। दिवाकर बोले कि यह सेना ने सभी को अहसास कराया है कि उसके दम पर हम सभी सुरक्षित हैं। अगर कार्रवाई कुछ दिन पूर्व होती तो और अच्छा रहता। जिस पर नरेंद्र गुरु बोले कि एयर स्ट्राइक ने आतंक की जड़ पर प्रहार किया है। अब पाकिस्तान के पास ज्यादा विकल्प नहीं है। प्रदीप ने कहा कि इस कार्रवाई से हर देशवासी का मस्तक ऊंचा हुआ है।

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!