नई दिल्ली(एजेंसी):स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस 21 जुलाई को अपना एक किफायती फोन लॉन्च करने जा रही है और आधिकारिक रूप से इन सभी फीचर्स की जानकारी मिलने में करीब एक सप्ताह बाकी है। लेकिन टेक जगत में इस फोन को लेकर कई लीक्स आ चुके हैं। एंड्रॉयड सेंटर्ल्स के मुताबिक, यह फोन डुअल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। बैक पैनल पर मौजूद कैमरा के बारे में काफी कुछ जा चुका है।
पॉप्युलर टिप्सटर इवान ब्लास ने OnePlus Nord के स्पेसिफिकेशन साझा किए हैं और फोन के टीजर भी कुछ जानकारी पेश कर चुके हैं। वर्चुअल नॉर्ड ट्रेनिंग प्रेजेंटेशन से नए लीक्स सामने आए हैं। स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 90हर्ट्ज हाई रिफ्रेश रेट भी मिलेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो प्राइमरी कैमरा की तो रियर पैनल पर OnePlus Nord में क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन Sony IMX586 सेंसर दिया जाएगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) का सपॉर्ट मिलेगा। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी फोन में मिलेगा, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 119 डिग्री दिया जाएगा। फोन में 32 मेगापिक्सल मेन और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर वाला ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप मिल सकता है।
OnePlus Nord के लॉन्च से पहले जानें सभी फीचर्स
- Advertisement -