8 एपिसोड बनाने में छूटे मेकर्स के पसीने
यह वेब सीरीज कोई और नहीं बल्कि 2024 में रिलीज हुई सबसे चर्चित वेब सीरीज द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर (The Lord of the Rings: The Rings of Power) है। इसका पहला सीजन 2022 में आया था और दूसरा सीजन 2024 में आया था। डेडलाइन के मुताबिक, इस 8 एपिसोड वाली सीरीज को बनाने में मेकर्स को 1 बिलियन डॉलर रुपये लगाने पड़े थे जो भारतीय करंसी में 8300 करोड़ रुपये है।
इतने करोड़ में बना एक-एक एपिसोड
8300 करोड़ रुपये के बजट में सब कुछ शामिल था। VFX, मेकअप से लेकर राइट्स परचेज और प्रमोशन समेत सब कुछ मिलाकर मेकर्स ने इतने पैसे खर्च किए थे। कोलाइडर के मुताबिक, सिर्फ प्रोडक्शन में 465 मिलियन डॉलर यानी 3800 करोड़ रुपये लगे थे। ऐसे में एक-एक एपिसोड को बनाने में 480 करोड़ रुपये की लागत आई थी। इसी लिहाज से यह वेब सीरीज दुनिया की सबसे महंगी सीरीज है।
ओटीटी पर कहां मौजूद दुनिया की सबसे महंगी सीरीज
अगर आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर मौजूद है। सीरीज की कहानी द लॉर्ड ऑफ रिंग्स नोवेल से ली गई है। इसमें मध्य-पृथ्वी के दूसरे युग की प्रमुख घटनाओं को दर्शाया गया है। बात करें कास्टिंग की तो सीरीज में मॉर्फिड क्लार्क, रॉबर्ट एरामायो, सोफिया नोमवेटे, मार्केला कावेनाघ, चार्ली विकर्स जैसे कलाकार थे।