बाईसगवा सतनामी समाज छुईया पारा में एक दिवसीय गुरु घासीदास जयंती मनाया गया

- Advertisement -

कोरबा@M4S:परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 267 वी जयंती एवं गुरु पर्व बड़े ही उल्लास के साथ सतनामी समाज मुख्यालय छुईहा पारा में मनाया गया इस बीच आसपास के शासकीय एवं निजी विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी साथ ही आयोजन समिति द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त पंथी नित्य प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं अन्य सभी पंथी नृत्य प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया

उक्त एक दिवसी गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े थे वही अध्यक्षता छेदीलाल जाटवर ने किया वह विशिष्ट तिथि के रूप में अशोक पाटले एवं जनपद सदस्य संतोषी पाटले सहित गुरु गदृदीधाम पताड़ी के अध्यक्ष लखन लहरें के गरिमा में उपस्थित उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय मिलनसार विधायक  प्रेमचंद पटेल रहे श्री पटेल सहित अन्य सभी अतिथियों ने उपस्थित छात्र-छात्राएं एवं संत समाज को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किया जिस पर समाज में शिक्षा को लेकर बढ़ावा देने की बात कही गई अतीत होने एक स्वर में जब तक समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ेगा तब तक विकास होना संभव नहीं है इसलिए हम सभी माता-पीताओं को अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने का हाथ बाबा जी के समक्ष संकल्प ले साथ ही उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं से भी आग्रह किया गया कि आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने उज्जवल भविष्य को लेकर संघर्ष करें कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत के समस्त वरिष्ठ जनों के साथ ही आयोजन समिति के पदाधिकारी में सर्वश्री अमित जोशी का विशेष सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!