निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था देख निगम के अधिकारियों पर भड़की महापौर , व्यवस्था में कसावट लाने दिए कड़े निर्देश
कोरबा@M4S:आज कोरबा नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत ने सी.एस.ई.बी चौक स्थित नगर निगम के भण्डार गृह और वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण दौरान वहा व्याप्त अव्यवस्था और लापरवाही पर निगम के अधिकारियों पर सख्त नाराजगी व्यक्त की । इसी दौरान आम जनता व उनसे जुड़े मूलभूत वस्तुए व पूर्व से ही स्टोर में रखे ई. रिक्शा, डस्टबिन, मशीनरी, सफाई के अन्य उपकरण के अभी तक वितरण नहीं होने पर नाराजगी जताकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने व सामग्री का वितरण करने को कहाँ ।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को साफ-सफाई के उपकरणों को अनावश्यक रोके जाने का कारण स्पष्ट करने के निर्देश भी दिए। महापौर श्रीमती राजपूत ने शहर की साफ सफाई, स्वास्थ्य, मुलभुत सुविधाएं व जन हित से जुड़े मुद्दे पर कही भी, किसी समय यदि कमी दिखी तो सम्बंधित अधिकारियो की जिम्मेदारी तय कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान मौके पर उपस्थित प्रभारी आयुक्त विनय मिश्रा को आवश्यक जाँच कर संबधित शाखा प्रभारी व जिम्मेदार अधिकारियो से कारण बताने व लापरवाही पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया |