कोरबा@M4S:जिसमें दीक्षा महिला समिति दीपका क्षेत्र के मुख्य अतिथि के रूप श्रीमति दीपाली रस्तोगी, श्रीमति आशाचंद माधव तथा श्रीमती आकांक्षा वासनिक उपस्थित हुई। इसके साथ में DAV स्कूल के महिला शिक्षक, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, शा. उन्मा. विद्यालय दीपका तथा कालोनी व आसपास के क्षेत्रों से सम्मानिया महिलाएं स्व-स्फूर्त रूप से विद्यमान रहीं।
कार्यक्रम में कटघोरा के विधायक श्रीमान प्रेमचंद पटेल, नगर पालिका दीपका के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत एवं श्रीमती सविता राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्रीमती ज्योति तिवारी(पार्षद),श्रीमती शांति देवी राजपूत (पार्षद) ने महिलाओं का सम्मान में अपना उद्बोधन दिया। जिसमें प्रमुख रुप से श्रीमती दीपाली रस्तोगी जी ने अपने अध्यक्षीय
उद्बोधन में महिलाओं ने हर क्षेत्र में भुमिका निभा रही है।
कार्यक्रम में लगभग 360 महिलाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में गेवरा, दीपका, केन्द्रीय कर्मशाला गेवरा, एवं मुख्यालय बिलासपुर के प्रमुख कार्यकर्ता की सक्रिय भूमिका रही।