मृदा दिवस पर नवोदय विद्यालय कोरबा द्वारा किसानों के खेतों की मिट्टी परीक्षण कर प्रमाण पत्र सौंपे

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S: स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा ने मृदा दिवस के अवसर पर एक अनोखी पहल की है। विद्यालय के 151 छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर 50 किसानों के खेतों की मिट्टी का परीक्षण किया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी शिक्षक संतोष कुमार चौरसिया ने बताया कि कृषि मंत्रालय के निर्देश पर विद्यालय स्तर पर चार शिक्षक सदस्य और 151 बच्चो की समिति गठित किया गया जिन्होंने छुरी कला, बिशुनपुर, सलोरा, धनरास आदि गांव में भ्रमण कर 50 किसानों के खेतो की मिट्टी एकत्रित कर उसे कृषि मंत्रालय से प्राप्त किट और कृषि महाविद्यालय के अनुभवी प्रोफेसर की मदद से मृदा परीक्षण किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य किसानों को उनकी मिट्टी की गुणवत्ता के बारे में जागरूक करना और उन्हें मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए आवश्यक सलाह देना था। विद्यालय के प्रधानाचार्य शांति मोहंती ने कहा, “मृदा दिवस के अवसर पर हमने यह अभियान चलाया है।

हमारा उद्देश्य किसानों को मिट्टी की गुणवत्ता के बारे में जागरूक करना और उन्हें मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए आवश्यक सलाह देना है।“ इस अभियान में विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों में मुख्यरूप से संतोष चौरसिया, इंदु वर्मा, अनिमा लकड़ा, लालचंद सोनटके ने मिलकर किसानों के खेतों की मिट्टी का परीक्षण किया और उन्हें मिट्टी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी और उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। यह अभियान किसानों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है और उन्हें मिट्टी की गुणवत्ता के बारे में जागरूक करने में मदद की है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!