OMG:सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में घुसा सांप, मची अफरा तफरी  सर्प मित्र के रेस्क्यू के बाद विद्यार्थियों ने ली राहत की सांस

- Advertisement -

कोरबा@M4S: जिले के एक विद्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक बेबी कोबरा विद्यालय में प्रवेश कर गया। सर्प मित्र के रेस्क्यू के बाद विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली।
मामला हैं दर्री क्षेत्र के शिवनगर रूमगरा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का है, जहां रोजाना की तरह बच्चों की क्लॉस चल ही रही थी। अचानक एक शिक्षक की नज़र प्रवेश द्वार के एक किनारे बैठे बेबी कोबरा सांप पर पड़ गई।भगाने की कोशिश किया तो फन फैला कर एक जगह बैठ गया। किसी अनहोनी की आशंका से डरे शिक्षकों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी को दिया।

 

जितेंद्र ने जिस पर थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं, तब तक बच्चों को दूर रखने को कहा। फिर थोड़ी देर बाद जितेन्द्र सारथी विद्यालय पहुंचे और बड़ी सावधानी से बेबी कोबरा का रेस्क्यू किया तब जाकर बच्चों के साथ शिक्षकों ने राहत की सांस ली। जितेन्द्र सारथी ने बताया बड़े सांपो से ज्यादा गुस्सैल और आक्रामक छोटे(बेबी )सांप होते हैं। ये काटने पर पूरा जहर सामने वाले के अंदर छोड़ देते हैं, जबकि वही बड़े ( व्यस्क) सांप अपना जहर सोच समझकर छोड़ते हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!