OMG:इसी सांप ने मुझे डंसा है, कुछ करिए, सांप को अस्पताल लेकर पहुंचा बुजुर्ग,जल्दी मेरा इलाज कीजिए

- Advertisement -

समस्तीपुर(एजेंसी):सदर अस्पताल में रात को उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया, जब सांप के काटने का इलाज कराने आया एक बुजुर्ग अपने साथ विषधर को भी ले आया। बुजुर्ग ने डॉक्टर से कहा कि इसी सांप ने मुझे डंस लिया है, कुछ कीजिए और मेरा विष उतार दीजिए और डॉक्टर को सांप दिखाने लगे। बाल्टी में सांप को देखकर अस्पताल में डॉक्टर और नर्स बुरी तरह डर गए।ड्यूटी पर तैनात डॉ. एनके गामी ने मरीज का तत्काल इलाज शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी विशेश्वर पासवान को बुधवार की शाम सांप ने काट लिया। उन्होंने घबराने की बजाए सांप को पकड़ा और उसे लेकर अस्पताल पहुंच गए। वहां डॉक्टर से कहा कि इस सांप ने मुझे डसा है, मेरा उपचार कर दें। फिलहाल, बुजुर्ग ठीक है और अस्पताल में इलाज चल रहा।  इधर, बुजुर्ग की हिम्मत की हर कोई तारीफ कर रहा।

चाय पीकर लौटते समय सांप ने काटा

बुजुर्ग ने बताया कि वह चौक पर चाय पीकर अपने घर जा रहे थे। घर पहुंचने से पहले विषैले सांप ने उन्हें काट लिया। सांप के काटते ही उन्होंने अपना पांव झटका। इसके बाद सांप दूर जाकर गिरा। बुजुर्ग ने बिना घबराए सांप को पकड़ कर एक डिब्बे में बंद कर लिया। इसके बाद अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। फिर उनके साथ इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंच गए।

अस्पताल में इलाज के बाद खतरे से बाहर मरीज

सांप देखने वाले लोगों ने बताया कि ऐसा सांप उन्होंने आज तक नहीं देखा था। सदर अस्पताल में सांप को देखकर पहले तो लोग काफी डर गए, लेकिन फिर इस सांप को देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। फिलहाल, विशेश्वर पासवान का सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में इलाज चल रहा है। चिकित्सक ने बताया कि मरीज बिल्कुल स्वस्थ है। समय पर सदर अस्पताल पहुंचने की वजह से उन्हें बचाया जा सका। फिलहाल, मरीज खतरे से बाहर हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!