कोरबा@M4S:उरगा के एक घर में जहरीला नाग फन फ़ैलाये बैठा था, जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के द्वारा कॉल कर आरसीआरएस संस्था के मुखिया अविनाश यादव को इस बात की जानकारी दी गई, व जिसके बाद सर्पमित्र द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
अभी बारिश का मौसम आया भी नहीं है, और सांपो के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है, ऐसा ही 1 वाकया कोरबा शहर के 1 ग्राम उरगा में बीती शाम हुआ, जहां उस गांव के 1 घर की रसोई में जहरीला नाग फन फ़ैलाये बैठा था, जब महिला रात का खाना बनाने के लिए रसोई पहुंची तो उसने देखा की, अपने शिकार के तलाश में नाग कुंडी मारे बैठा हुआ था, जिसे देख उसके होश फाख्ता हो गये, फिर वो वहां से दौड़ती आई और घर के अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दी, तब पड़ोस में रहने वाले 1 व्यक्ति के द्वारा आर.सी.आर.एस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव को सुचित किया गया, जिसके बाद देरी ना करते हुए,अविनाश और उनकी टीम के सदस्य गौरव साहू जल्द ही उस स्थान पर पहुंचे , फिर जहरिले सर्प को अपने काबू में कर सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
सफल रेस्क्यू होने के बाद वहां उपस्थित सभी लोगों ने सर्प मित्रों को बहुत-बहुत साधुवाद दिया, इसके बाद पास के ही जंगल में सांप को सुरक्षित छोड़ दिया गया , सर्प मित्रों ने लोगों से अपील की है कि, यदि आपके आसपास कोई सर्प या कोई भी वन्य प्राणी दिखे तो उन्हें नुकसान न पहुंचाएं और देरी न करते हुए तत्काल वन विभाग या हमें सूचित करें.।