OMG अजगर ने कैसे निगल लिया बिल्ली,स्नेक कैचर ने किया कैसे रेस्क्यू देखें वीडियो पूजा साहू की रिपोर्ट

- Advertisement -


कोरबा@M4S:लॉक डॉउन कोरोना काल और तेज़ गर्मी में कोरबा के डिंगापुर हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब दस फिट लंबे अजगर ने एक जिंदा बिल्ली को निगल लिया, लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर ने बिल्ली को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी, अजगर को सुरक्षित पकड़र जंगल में छोड़ दिया गया जिससे काॅलोनी वासियों ने राहत की सांस ली है।
लाॅकडाउन के बीच कोरबा में जिस तरह से गर्मी पड़ रही है उससे आम जनता के साथ जानवरों की भी हालत काफी खराब हो गई है। गर्मी के कहर से बचने के साथ ही ठंड की तलाश में सांप रिहायशी ईलाकों का रुख कर रहे है। शनिवार को डिंगापुर हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में निकले दस फिट लंबे अजगर ने लोगों में दहशत फैला दी। अपने शिकार की तलाश में अजगर एक चार पहिया कार के नीचे बिल्ली पर घात लगाकर बैठा था मौके मिलते ही अजगर ने बिल्ली को निगल लिया। यह बात जब लोगों को पता चली तब उन्होंने बिना देर किए स्नैक कैचर को सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्नैक कैचर ने बिल्ली को जिंदा बचाना चाहा लेकिन उसकी मौत हो गई। इधर दो घंटे की रेस्क्यू के बाद अजगर पर काबू पाया गया,अजगर साप को पकड़ सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया,

कोरोना वायरस से खतरे के बीच शहर में सांप निकलने की घटनाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। भोजन और ठंड की तलाश में वे बाहर निकल रहे हैं जिससे लोग दहशत में आ रहे है। इस बीच स्नैक कैचरों का सहयोग तारीफ के काबिल है,जो बिना नुकसान पहुंचाए सांपो को जंगल में छोड़ दे रहे हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!