OLX में विज्ञापन फिर टेस्ट ड्राइविंग के नाम पर कार ले भागे ठग,12  घंटे के भीतर पुलिस किया ग्रिफ्तार 

- Advertisement -

 कोरबा@M4S:अगर आप ओ एल एक्स में  किसी सामान की बिक्री करने विज्ञापन डाला है तो ज़रा सावधान हो जाइए ठगों से,कोरबा में ओ एल एक्स में कार बेचने दिए विज्ञापन पर वाहन मालिक की टाटा टियागो  एन आर जी कार  को टेस्ट ड्राइव के नाम पर कार को ले भागे आरोपियों को  पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ग्रिफ्तार कर उसके कब्ज़े से कार ज़ब्त कर लिया है,दरअसल रजगामार चौकी क्षेत्र  में भावना श्रृंगार सदन के संचालक  विष्णु प्रसाद राठौर 20 जून  को ओ.एल.एक्स पर अपनी टाटा टीआगो कार  को बेचने  विज्ञापन डाला था, जिसे देख कर महेश थवाईत नामक व्यक्ति कार मालिक से संपर्क किया, 7 जुलाई को विष्णु प्रसाद को अपने साथी चित्र सेन यादव के साथ रजगामार आकर  प्रार्थी की टाटा टीआगो कार को दो बार  टेस्ट ड्राइव किया,कार का सौदा 6 लाख 55 हज़ार रूपये में तय हुआ,फिर टेस्ट ड्राइव के  नाम पर  लेकर ट्रांसपोर्ट नगर में सौदा का कागज़ ट्रांसपोर्ट नगर में बनाने की बात कह कार लेकर  फरार हो गया था,प्रार्थी ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचकर आरोपी को कॉल किया तो एक बार बात कोई फिर उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ़ कर दिया, जिसके बाद विष्णु प्रसाद द्वारा रजगामार चौकी में  घटना के संबंध में प्रथम सूचना दर्ज कराया, जिससे बाद तत्काल चौकी प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी, जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा उप पुलिस अधीक्षक,रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रजगामार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा की टीम गठित   कर साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन सर्विलान्स डाल कर,  रायगढ़ जिला  के तमनार में पुलिस द्वारा घेराबंदी कर बासनपालीनिवासी आरोपी महेश राम थवाईत को ग्रिफ्तार कर उसके  कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल और  घटना में प्रयुक्त मोबाईल को बरामद कर जप्त किया गया,साथ ही आरोपी चित्रसेन यादव के कब्जे से चोरी गयी कार टाटा टीआगो जप्त किया गया। दोनो आरोपियों को  रजगामार चौकी पुलिस ने  गिरफ्तार कर न्यायालय पेश डिमांड में जेल दाखिल कर दिया.

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!